IPL 2024: ऋषभ पंत वापसी मैच में नहीं कर सके कोई खास कमाल, इस गेंदबाज के बने शिकार – India TV Hindi
IPL 2024 का दूसरा मुकाबला पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जा रहा है। इस मैच में पंजाब किंग्स की टीम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसाल लिया है। इस दौरान दिल्ली की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में रन बनाए। आपको बता दें कि यह मुकाबला ऋषभ पंत के लिए बेहद खास रहा। वह लंबे इंजरी ब्रेक के बाद कॉम्पिटेटिव क्रिकेट में वापसी कर रहे थे। उन्होंने अपने वापसी मैच में बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं किया और वह ज्यादा स्कोर नहीं कर सके।
वापसी मैच में फेल रहे पंत
ऋषभ पंत आईपीएल 2024 में एक लंबे ब्रेक के बाद वापसी कर रहे थे। वह इंजरी के कारण आईपीएल का पिछला सीजन नहीं खेल सके थे। उन्होंने पंजाब किंग्स के खिलाफ खेले गए मैच में सिर्फ 18 रनों का पारी खेली। पंत को मैदान पर फैंस ने जोरदार स्वागत किया और पंत भी इस दौरान काफी खुश नजर आए। पंत को इस मुकाबले में हर्शल पटेल ने आउट किया। हालांकि पटेल इस मुकाबले में फ्लॉप रहे, लेकिन उन्होंने पंत जैसे खिलाड़ी का शिकार फिर भी कर लिया। पटेल ने इस मुकाबले में 4 ओवर में 47 रन दिए और दो विकेट झटके।
गंभीर रूप के हो गए थे घायल
टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का साल 2022 में दिल्ली से रूड़की जाते समय कार से एक्सीडेंट हो गया था। इस घटना के बाद ऋषभ पंत आईपीएल 2023 का हिस्सा नहीं बने थे। उन्होंने कई बड़े टूर्नामेंट जैसे कि वनडे वर्ल्ड कप और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल तक को मिस किया। अपने वापसी मुकाबले से पहले पंत ने एक बड़ा बयान दिया था कि वह इस मैच से पहले उत्साहित भी थे लेकिन थोड़ी घबराहट भी महसूस कर रहे थे।
दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग 11
डेविड वॉर्नर, मिशेल मार्श, शाई होप, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), रिकी भुई, ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, सुमित कुमार, कुलदीप यादव, खलील अहमद, ईशांत शर्मा।
यह भी पढ़ें
Pakistan Cricket: पाकिस्तान क्रिकेट में पसरा मातम, इस दिग्गज का हुआ निधन