IPL 2024 में हिस्सा लेने वाले इतने प्लेयर्स ने नहीं खेली रणजी ट्रॉफी, डोमेस्टिक क्रिकेट से मोड़ रहे मुंह – India TV Hindi
IPL vs Ranji Trophy: आईपीएल दुनिया की सबसे ज्यादा देखी जाने वाली क्रिकेट लीग है। यहां खेलकर कई स्टार प्लेयर्स ने अपना करियर बनाया है। आईपीएल में खेलने पर प्लेयर्स को पैसा और शोहरत दोनों ही मिलती हैं। इसी वजह से कई स्टार भारतीय प्लेयर्स घरेलू क्रिकेट में खेलने की बजाए आईपीएल में खेलने के लिए आतुर रहते हैं। हाल में नेशनल टीम से बाहर होने के बाद भी ईशान किशन और श्रेयस अय्यर रणजी ट्रॉफी में खेलते हुए दिखाई नहीं दिए थे। इसको लेकर बीसीसीआई ने उन पर बड़ा एक्शन लेते हुए उन्हें सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट से बाहर कर दिया गया। अब इंडियन एक्स्प्रेस की रिपोर्ट में बड़ा खुलासा हुआ है।
इतने प्लेयर्स ने नहीं खेला रणजी ट्रॉफी का मौजूदा सीजन
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक आईपीएल 2024 में खेलने वाले 165 भारतीय प्लेयर्स में से 56 ने अपने राज्यों की तरफ से हाल ही में समाप्त हुए रणजी ट्रॉफी के सीजन में एक भी मैच नहीं खेला है। जबकि 25 प्लेयर्स ऐसे थे, जिन्होंने सिर्फ एक ही मैच खेला था। इसमें भारतीय टीम के नामी गिरामी प्लेयर्स शामिल हैं। बीसीसीआई डोमेस्टिक क्रिकेट ना खेलने वाले प्लेयर्स पर अंकुश लगाने के लिए संघर्ष कर रहा है।
जम्मू कश्मीर राज्य यूनिट को चलाने वाले ब्रिगेडियर अनिल गुप्ता ने कहा कि यही चिंता की बात है। तेज गेंदबाजों को भूल जाइए, क्योंकि वह चोटिल होते हैं। यहां तक कि आईपीएल अनुबंध वाले बल्लेबाज भी रणजी ट्रॉफी में नहीं खेलना चाहते हैं। हमने बीसीसीआई से रणजी ट्रॉफी के बाद आईपीएल ऑक्शन आयोजित करने का अनुरोध किया है।
चोटिल होने की वजह से नहीं खेलते हैं रणजी ट्रॉफी
बीसीसीआई अभी तक रणजी ट्रॉफी में खेलने के लिए कोई सख्त निर्णय नहीं ले पाया है या कोई ठोस नियम ऐसा नहीं है कि प्लेयर्स को रणजी ट्रॉफी में खेलना ही पड़े। ज्यादातर प्लयेर्स चोटिल होने से बचने के लिए रणजी ट्रॉफी के मैचों में नहीं खेलते हैं। ताकि वह चार घंटे के आईपीएल के लिए फिट रह सकें। वहीं आईपीएल के मुकाबले रणजी ट्रॉफी खेलने पर प्लेयर्स को कम पैसा मिलता है। आईपीएल में किसी भी प्लेयर का सबसे कम बेस प्राइज 20 लाख रुपये हैं। वहीं एक रणजी ट्रॉफी मैच खेलने के लिए प्लेयर्स को कम से कम 40 हजार रुपये मिलते हैं।
हार्दिक पांड्या और क्रुणाल पांड्या ने रणजी ट्रॉफी में खेलने का कोई कारण नहीं बताया है कि जब वे उपलब्ध होते हैं तो वे कोच या एसोसिएशन अध्यक्ष से संपर्क करते हैं, लेकिन उन्होंने पिछले कुछ समय से रणजी नहीं खेला है। क्रुणाल ने इस सीजन में बड़ौदा के लिए सीमित ओवर्स का क्रिकेट खेला है। वहीं हार्दिक पांड्या अभी चोट से उबर रहे हैं। पांड्या ब्रदर्स के अलावा रसिख सलाम डार और युधवीर सिंह चरक भी रणजी ट्रॉफी के सीजन में नहीं खेल पाए हैं।
यह भी पढ़ें:
IPL में 3 विदेशी कप्तान ही दिखा पाए ये बड़ा कमाल, क्या पैट कमिंस खास लिस्ट में हो पाएंगे शामिल
3 दिन में खेले जाएंगे बैक टू बैक 5 मुकाबले, नोट कर लीजिए टाइम और शेड्यूल