IPL 2024 से बाहर हुए रॉबिन मिंज, शुभमन गिल की टीम में हुई इस खिलाड़ी की एंट्री – India TV Hindi
IPL 2024 से पहले ही गुजरात टाइटंस की टीम को तगड़ा झटका लगा है। टीम के युवा बल्लेबाज रॉबिन मिंज की बाइक का एक्सीडेंट हो गया था। इसी वजह से उनके घुटने में चोट लग गई थी। 21 साल के मिंज कावासाकी की सुपरबाइक चला रहे थे और सामने से आ रही बाइक से टक्कर हो गई। इसके उनकी बाइक का अगला हिस्सा डैमेज हो गया। अब रॉबिन मिंज आईपीएल 2024 से बाहर हो गए हैं और उनके रिप्लेसमेंट का ऐलान कर दिया गया है।
इस खिलाड़ी की हुई एंट्री
गुजरात टाइटंस ने रॉबिन मिंज को आईपीएल 2024 के ऑक्शन में 3.60 करोड़ रुपये में खरीदा था। उन्होंने झारखंड के लिए अंडर-19 और अंडर-25 में क्रिकेट खेला है। लेकिन उनके बाहर होने से गुजरात टाइटंस की टीम में बी आर शरत की एंट्री हुई है। शरत ने पिछले कुछ समय से घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन किया है और अपने बल्ले की धमक दिखाई है।
गुजरात टाइटंस की टीम ने चुकाए इतने रुपये
बी आर शरत घरेलू क्रिकेट में कर्नाटक की तरफ से खेलते हैं। उन्होंने अब तक 20 फर्स्ट क्लास मैचों में 616 रन बनाए हैं, जिसमें 1 शतक और तीन अर्धशतक शामिल हैं। उन्होंने 43 लिस्ट-ए मैचों में 732 रन बनाए हैं। वहीं 28 टी20 मैचों में उनके नाम 328 रन दर्ज हैं। बी आर शरत 20 लाख रुपये के बेस प्राइज में गुजरात टाइटंस की टीम में शामिल हुए हैं।
मोहम्मद शमी पहले से ही हैं बाहर
गुजरात टाइटंस की टीम से स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी पहले ही बाहर हो चुके हैं। वह पूरी तरह से फिट नहीं हैं। उनकी जगह टीम में संदीप वॉरियर को चांस मिला है। आईपीएल 2024 से पहले हार्दिक पांड्या गुजरात टाइटंस को छोड़कर मुंबई इंडियंस में चले गए थे। इसके बाद गुजरात की टीम ने शुभमन गिल को कप्तान बनाया है। आईपीएल 2022 का खिताब गुजरात की टीम ने राजस्थान रॉयल्स को हराकर जीता था।
IPL 2024 के लिए गुजरात टाइटंस की स्क्वाड:
गुजरात टाइटंस: शुभमन गिल (कप्तान), डेविड मिलर, मैथ्यू वेड, रिद्धिमान साहा, केन विलियमसन, अभिनव मनोहर, बी साई सुदर्शन, दर्शन नालकंडे, विजय शंकर, जयंत यादव, राहुल तेवतिया, नूर अहमद, साई किशोर, राशिद खान, जोशुआ लिटिल, मोहित शर्मा, अजमतुल्लाह उमरजई, उमेश यादव, शाहरुख खान, सुशांत मिश्रा, कार्तिक त्यागी, मानव सुथार, स्पेंसर जॉनसन, संदीप वॉरियर, बीआर शरथ।
यह भी पढ़ें:
धोनी का दोस्त CSK लिए बन सकता बड़ी मुसीबत, एमए चिदंबरम स्टेडियम में है शानदार रिकॉर्ड