Business

IPL 2024: SRH के कप्तान पैट कमिंस जुड़े टीम के साथ, फ्रेंचाइजी ने खास अंदाज में दिया अपडेट – India TV Hindi


Image Source : SUNRISERS HYDERABAD/TWITTER
पैट कमिंस

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 सीजन की शुरुआत 22 मार्च से चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मुकाबले के साथ होगी। वहीं अब सनराइजर्स हैदराबाद टीम के नए कप्तान पैट कमिंस भी अपनी टीम के साथ 19 मार्च की सुबह जुड़ गए हैं, जिसका अपडेट खुद फ्रेंचाइजी ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए दिया है। कमिंस को आईपीएल के 17वें सीजन को लेकर हुई प्लेयर ऑक्शन प्रक्रिया में सनराइजर्स हैदराबाद ने 20 करोड़ 50 लाख रुपए में अपनी टीम का हिस्सा बनाया था। वहीं इसी के बाद से उनका कप्तान बनना भी लगभग तय माना जा रहा था। फ्रेंचाइजी की तरफ से मार्च महीने की शुरुआत में एडन माक्ररम की जगह पर कमिंस को कप्तान बनाए जाने का एलान किया गया।

सनराइजर्स हैदराबाद के कई अहम खिलाड़ी पहले ही जुड़ चुके टीम के साथ

आईपीएल के आगामी सीजन की तैयारियों को ध्यान में रखते हुए सनराइजर्स हैदराबाद टीम इस समय अपने होम ग्राउंड पर प्रैक्टिस कर रही है, जिसमें टीम के कई अहम खिलाड़ी इस कैंप का हिस्सा हैं। इसमें प्रमुख तौर पर हेनरिक क्लासें, ट्रेविस हेड और माक्ररम शामिल हैं, जिसमें टीम ने आपस में प्रैक्टिस मैच भी खेला है। सनराइजर्स हैदराबाद की टीम में इस बार कई बड़े बदलाव भी देखने को मिलेंगे, जिसमें कप्तानी के मोर्चे के साथ टीम के सपोर्ट स्टाफ में भी नए चेहरे देखने को मिलेंगे। इस बार फ्रेंचाइजी के लिए हेड कोच की भूमिका में न्यूजीलैंड टीम के पूर्व कप्तान डेनियल विटोरी दिखाई देंगे। पैट कमिंस ने कैंप में देरी से जुड़ने के लिए फ्रेंचाइजी से मंजूरी मांगी थी, जिसके पीछे बड़ी वजह हाल में ही ऑस्ट्रेलियाई टीम का न्यूजीलैंड दौरा खत्म होना था। कमिंस बतौर कप्तान पिछले 1 साल में काफी सफल रहे हैं, जिसमें उनके नेतृत्व में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के अलावा वनडे वर्ल्ड कप के खिताब को भी अपने नाम किया है।

केकेआर के खिलाफ पहला मैच

सनराइजर्स हैदराबाद की टीम आगामी सीजन में अपना पहला मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 23 मार्च को ईडन गार्डन्स के मैदान पर खेलेगी। वहीं पहले फेज के जारी किए गए शेड्यूल में टीम को 27 मार्च को जहां अपने होम ग्राउंड पर मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच खेलना है तो 31 मार्च को टीम गुजरात टाइटंस के खिलाफ अहमदाबाद में मुकाबला खेलने मैदान पर उतरेगी। इसके बाद 5 अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद का मुकाबला गतविजेता चेन्नई सुपर किंग्स से अपने होम ग्राउंड पर होगा।

ये भी पढ़ें

PSL फाइनल हारते ही मोहम्मद रिजवान के नाम हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले बने पहले कप्तान

IPL 2024: मुंबई इंडियंस ने अचानक टीम में किया बदलाव, ये खिलाड़ी हुआ बाहर, रिप्लेसमेंट का भी ऐलान

Latest Cricket News



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *