Business

Asian Games 2023 India Wins Historical Gold In Equestrian Anush AGARWALLA Hriday Vipul CHHEDA Divyakriti Singh

India Wins Gold Asian Games 2023: एशियन गेम्स 2023 के तीसरे दिन भारतीय खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन जारी रहा. भारत ने तीसरे दिन तीसरा गोल्ड मेडल जीता. भारत की घुड़सवारी टीम ने 41 सालों बाद गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रच दिया. भारतीय घुड़सवार सुदीप्ति हजेला, दिव्यकीर्ति सिंह, अनुश अग्रवाल और हृदय छेडा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम इवेंट में सोना अपने नाम किया. 

भारत ने घुड़सवाली के 40 सालों के इतिहास में एशियन गेम्स में पहली बार गोल्ड जीता है. भारत की घुड़सवार अनुश, सुदीप्ति, दिव्यकीर्ति, और हृदय ने ड्रेसेज इवेंट के फाइनल में शानदार प्रदर्शन किया. टीम ने 209.205 पॉइंट हासिल किए. दीव्यकीर्ति को 68.176, हृदय को 69.941 और अनुश को 71.088 पॉइंट्स मिले. भारतीय टीम चीन से 4.5 पॉइंट्स आगे रही. 

भारत को तीसरे दिन तीसरा गोल्ड मेडल मिला. इससे पहले महिला क्रिकेट टीम ने गोल्ड मेडल जीता था. भारत की महिला टीम ने फाइनल मैच में श्रीलंका को 19 रनों से हराया था. वहीं इससे पहले भारत ने शूटिंग में गोल्ड मेडल जीता था. अब टीम इंडिया के पास कुल 14 मेडल्स हो गए हैं. भारत के पास 3 गोल्ड, 4 सिल्वर और 7 ब्रॉन्ज मेडल हैं. टीम इंडिया को सेलिंग में मंगलवार को 2 ब्रॉन्ज मेडल मिले.

गौरतलब है कि घुड़सवारी ड्रेसेज इवेंट में भारत गोल्ड मिला. वहीं चीन की टीम दूसरे नंबर पर रही. चीन को कुल 204.882 पॉइंट्स मिले. हॉन्ग कॉन्ग को 204.852 पॉइंट्स मिले. यह टीम तीसरे नंबर पर रही. इसी तरह चीने ताइपे की टीम चौथे और यूएई की टीम पांचवें स्थान पर रही. भारत को अपने और भी खिलाड़ियों से मेडल की उम्मीद होगी. महिला क्रिकेट के बाद पुरुष क्रिकेट में भी गोल्ड मेडल मिलने की उम्मीद है. 

यह भी पढ़ें : World Cup 2023: विश्व कप से पहले PCB में बड़ा विवाद, पाकिस्तानी खिलाड़ियों को 4 महीने से नहीं मिली सैलरी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *