Jyothi Yarraji Hasn’twon Gold At Asian Games As Celebrities Fall Victim To Fake News VVS Laxman Gautam Gambhir
VVS Laxman & Gautam Gambhir: मंगलवार को पूर्व भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर और वीवीएस लक्ष्मण ने एक ट्वीट किया. इस ट्वीट में दोनों पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने दावा किया कि एशियन गेम्स में ज्योति याराजी ने गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिया है. इन दोनों पूर्व क्रिकेटरों के अलावा बॉलीवुड सिंगर आशा भोंसले समेत कई जाने-माने चेहरों ने ज्योति याराजी के गोल्ड मेडल जीतने की बात कही. लेकिन यह खबर पूरी तरह फेक है. दरअसल, खबर लिखे जाने तक ज्योति याराजी गोल्ड मेडल नहीं जीत पाई है. इस तरह इन मशहूर शख्सियतों ने फेक न्यूज फैलाया.
शनिवार को इवेंट में उतरेंगी ज्योति याराजी
एशियन गेम्स में भारतीय एथलीट ज्योति याराजी का इवेंट 30 सितंबर को होना है. जबकि फाइनल 2 अक्टूबर को होगा. लेकिन सोशल मीडिया के जरिए गौतम गंभीर, वीवीएस लक्ष्मण और बॉलीवुड सिंगर आशा भोंसले समेत कई मशहूर चेहरों ने फेक न्यूज फैलाया कि एशियन गेम्स में भारतीय एथलीट ज्योति याराजी ने गोल्ड मेडल जीत लिया है.
गौतम गंभीर ने फैलाई फेक न्यूज…
पूर्व भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर ने अपने ट्वीट में लिखा कि गोल्ड मेडल इस बात का सच्चा प्रमाण है कि हालात चाहे जो भी हों, सपने सच होते हैं. साथ ही उन्होंने आगे लिखा है कि आपको बहुत आगे तक जाना है ज्योति याराजी…
This gold medal is true testament that dreams come true irrespective of circumstances. Way to go Jyothi Yaraaji 🥇 🇮🇳 pic.twitter.com/yIhuP0FA2Q
— Gautam Gambhir (@GautamGambhir) September 26, 2023
फेमस बॉलीवुड सिंगर आशा भोंसले ने पोस्ट किया कि एशियाई खेलों में 100 मीटर बाधा दौड़ में गोल्ड जीतने पर आंध्र प्रदेश के याराजी को हार्दिक बधाई.
Heartiest congratulations to Yaraaji from Andhra Pradesh for winning the Gold for 100mts hurdles at the Asian Games 🇮🇳🥇 pic.twitter.com/QzrfhyGmfV
— ashabhosle (@ashabhosle) September 26, 2023
ये भी पढ़ें-