RCB ने शुरू की IPL 2024 सीजन की तैयारी, विराट कोहली के जुड़ने को लेकर सामने आई ये अपडेट – India TV Hindi
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आगामी सीजन को शुरू होने में अब 10 दिन से भी कम का समय बचा है। इसी बीच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) ने अपने प्रैक्टिस कैंप की शुरुआत भी कर दी है, जिसमें टीम के कप्तान फाफ डु प्लेसिस के अलावा टीम के अन्य खिलाड़ी भी पहुंच चुके हैं। वहीं आरसीबी के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली अभी कैंप के साथ नहीं जुड़े हैं। विराट कोहली हाल में ही खत्म हुई भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में भी नहीं खेले थे। अब फैंस को ये उम्मीद है कि कोहली आईपीएल में फिर से मैदान पर वापसी करेंगे।
जल्द कैंप से जुड़ सकते हैं विराट कोहली
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम के प्रैक्टिस कैंप में टीम के कप्तान फाफ डु प्लेसिस के अलावा वेस्टइंडीज टीम के तेज गेंदबाज अलजारी जोसेफ भी पहुंच गए हैं। वहीं कोहली के कैंप से जुड़ने को लेकर बीसीसीआई के एक सूत्र ने पीटीआई को दिए अपने बयान में कहा कि कोहली अगले कुछ दिन में टीम के साथ इस प्रैक्टिस कैंप में जुड़ जाएंग, जिसमें 18 मार्च तक वह इस कैंप का हिस्सा बन सकते हैं। वह हर साल होने वाले आरसीबी अनबॉक्स इवेंट में पहुंच सकते हैं। आरसीबी को अपना पहला मुकाबला आगामी सीजन में गतविजेता चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 22 मार्च को चेपॉक के स्टेडियम में खेलना है। आरसीबी के इस कैंप में भारतीय क्रिकेट के अधिकांश घरेलू क्रिकेट भी पहुंच चुके हैं।
डु प्लेसिस ने की कोच एंडी फ्लावर की तारीफ
आरसीबी के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने टीम के नए कोच एंडी फ्लावर की तारीफ करते हुए कहा है कि फ्लावर एक शानदार कोच है और टीम खुशकिस्मत है कि वे हमारे साथ है। वहीं फ्लावर ने भी आगामी सीजन से पहले आरसीबी बोल्ड डायरीज में बात करते हुए कहा कि हम टीम के साथ एक नया चैप्टर लिखने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं और हम इसको लेकर काफी रोमांचित भी हैं। आरसीबी के लिए आईपीएल का पिछला सीजन अच्छा नहीं रहा था जिसमें वह प्लेऑफ में अपनी जगह बनाने से काफी करीब से चूक गए थे, टीम को 14 लीग मैचों में से 7 में जीत जबकि 7 में हार का सामना करना पड़ा था। आरसीबी आगामी सीजन को लेकर जारी पहले फेज के शेड्यूल में कुल 5 मुकाबले खेलेगी, जिसमें 22 मार्च को सीएसके के साथ खेलने के बाद उसे 25 मार्च को पंजाब किंग्स, 29 मार्च को केकेआर, 2 अप्रैल को लखनऊ सुपर जाएंट्स और 6 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मुकाबला खेलना है। इसमें से आरसीबी 3 मैच अपने होम ग्राउंड पर खेलने उतरेगी।
(PTI INPUTS)
ये भी पढ़ें
IPL पहले अचानक खुल सकती है इतने खिलाड़ियों की किस्मत, होगी डायरेक्ट एंट्री!
IPL Records: विराट कोहली और क्रिस गेल भी नहीं कर पाए जो काम, केएल राहुल के नाम अद्भुत कीर्तिमान