एटली कुमार ने अवार्ड मिलते ही खुशी से छुए शाहरुख खान के पैर, किंग खान ने लगा लिया गले – India TV Hindi
बीते दिनों एक अवार्ड शो का आयाजन हुआ था, जिसमें तमाम फिल्मी सितारों ने एक से बढ़कर एक आउटफिट में रेड कारपेट पर जलवा बिखेरा। इस अवार्ड शो के दौरान शाहरुख खान की फिल्म का बोल बाला रह। फिल्म जवान की झोले में कई अवार्ड्स आए। इनमें बेस्ट एक्टर, बेस्ट डायरेक्टर, बेस्ट कहानी और बेस्ट सॉन्ग शामिल है। इसी बीच इस अवार्ड शो का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें जवान के डायरेक्टर एटली कुमार शाहरुख खान के पैर छूते हुए नजर आ रहे हैं।
एटली ने छुए शाहरुख के पैर
सामने आए इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि जैसे ही इस अवार्ड शो के दौरान बेस्ट डायरेक्टर के लिए एटली कुमार का नाम अनाउंस हुआ तो उन्होंने इस खुशी में सबसे पहले खड़े होकर शाहरुख खान के पैर छुए। शाहरुख ने मुस्कुराते हुए उन्हें रोकने की कोशिश की, लेकिन एटली रुके नहीं। इसके बाद शाहरुख ने एटली को उठाकर गले लगाया। दोनों एक्टर-डायरेक्टर का प्यार भरा वीडियो ये वीडियो लोगों का दिल जीत रहा है। इस वीडियो पर लोग जमकर काॅमेंट कर प्यार लुटा रहे हैं।
फिल्म जवान के बारे में
बता दें कि शाहरुख कान की फिल्म जवान पिछले साल 7 सितंबर को रिलीज़ हुई थी। फिल्म में नयनतारा,दीपिका पादुकोण, विजय सेतुपति, लहर खान, गिरिजा ओक, प्रियामणि, सान्या मल्होत्रा, रिद्धि डोगरा और संजीता भट्टाचार्य भी शामिल थीं। फिल्म को दर्शकों ने भरपूर प्यार दिया था। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 1160 करोड़ की कमाई कर के कई सारे रिकार्ड तोड़ दिए थे। यह फिल्म एटली की पहली बॉलीवुड निर्देशित फिल्म थी। वहीं, एटली की आने वाली फिल्मों की बात करें तो वे वरुण धवन के साथ ‘बेबी जॉन’ में काम कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें:
पहली बार साथ दिखेंगे सनी देओल और करण देओल, बाप-बेटे मिलकर आमिर खान की फिल्म में मचाएंगे गदर