Business

Oscars 2024 में ‘पुअर थिंग्स’ और ‘ओपेनहाइमर’ ने मारी बाजी, यहां देखें विनर्स की पूरी लिस्ट – India TV Hindi


Image Source : X
ऑस्कर 2024 विनर की लिस्ट

एकेडमी अवॉर्ड्स 2024 की विनर लिस्ट आ चुकी है। ऑस्कर 2024 लॉस एंजिल्स में डॉल्बी थिएटर में भारतीय समय सुबह के 4:30 बजे के अनुसार 11 मार्च को हुआ। हर एक सितारे को ऑस्कर जीतने का सपना होता है। पिछले साल बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग कैटिगरी में एसएस राजामौली की RRR के गाने ‘नाटू नाटू’ को मिला था। वहीं, दूसरा बेस्ट शॉर्ट डॉक्यूमेंट्री कैटिगरी में ‘द एलिफेंट व्हिस्परर्स’ को दिया गया था। इसके अलावा दीपिका पादुकोण प्रेजंटर थीं। वहीं इस बार क्रिस्टोफर नोलन की ‘ओपेनहाइमर’ ही नहीं बल्कि ‘पुअर थिंग्स’ और ‘एनॉटमी ऑफ ए फॉल’ ने ऑस्कर अवॉर्ड जीता है। इस बार ऑस्कर 2024 को जिमी किमेल होस्ट कर रहे हैं। यहां देखें पूरी लिस्ट…

ऑस्कर 2024 विजेताओं की लिस्ट-

बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग – ‘व्हाट वाज आई मेड फॉर?’ फिल्म बार्बी’ 

लुडविग गोरानसन बेस्ट ओरिजनल स्कोर – ‘ओपेनहाइमर’

बेस्ट साउड -‘द जोन ऑफ इंटरेस्ट’

बेस्ट सपोर्टिंग अभिनेत्री: डेविन जॉय रैंडोल्फ, ‘द होल्डओवर्स’

बेस्ट एनिमेटेड शॉर्ट फिल्म: ‘वार इज ओवर नाउ’

बेस्ट एनिमेटेड फीचर: ‘द बॉय एंड द हेरॉन’

बेस्ट ओरिजनल स्क्रिप्ट: ‘एनाटॉमी ऑफ ए फॉल’

बेस्ट अडॉप्टेड स्क्रीनप्ले: ‘अमेरिकन फिक्शन’ 

बेस्ट मेकअप और हेयरस्टाइल: ‘पुअर थिंग्स’

बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइन: ‘पुअर थिंग्स’

बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइन: ‘पुअर थिंग्स’

बेस्ट अंतर्राष्ट्रीय फीचर: ‘द जोन ऑफ इंटरेस्ट’

बेस्ट सपोर्टिंग अभिनेता: रॉबर्ट डाउनी जूनियर, ‘ओपेनहाइमर’

बेस्ट बेस्ट फिल्म एडिटिंग: ‘ओपेनहाइमर’

बेस्ट लाइव एक्शन शॉर्ट फिल्म – ‘द वंडरफुल स्टोरी ऑफ हेनरी शुगर’


बेस्ट सिनेमैटोग्राफी – ‘ओपेनहाइमर’

बेस्ट डॉक्यूमेंट्री फीचर फिल्म – ’20 डेज इन मारियुपोल’

सर्वश्रेष्ठ डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फिल्म – ‘द लास्ट रिपेयर शॉप’

बेस्ट विजुअल इफेक्ट्स – ‘गॉडज़िला माइनस वन’

ये भी पढ़ें:

Teri Meri Doriyaann में इस शख्स की एंट्री से तबाह होगा परिवार, लीप के बाद कहानी में आएगा ट्विस्ट

हनीमून पर सुरभि चंदना, पति संग वादियों के बीच चाय का लुत्फ उठाते आईं नजर

‘हनुमान’ ओटीटी पर रिलीज होने को तैयार, जानिए कब और कहां देख सकेंगे तेजा सज्‍जा की फिल्म



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *