Business

India Vs Pakistan Match Tickets Price In Lakhs T20 World Cup 2024 New York

T20 World Cup 2024 IND vs PAK: टी20 विश्व कप 2024 का आगाज जून में होगा. इसमें भारत का पहला मैच आयरलैंड से है. टीम इंडिया और आयरलैंड के बीच 5 जून को न्यूयॉर्क में मैच खेला जाएगा. इसके बाद भारत का सामना पाकिस्तान से होगा. भारत-पाकिस्तान मैच का फैंस को बेसब्री से इंतजार होता है. यही वजह है कि इस मुकाबले की टिकट खरीदना आसान नहीं होता है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले मैच के टिकट का दाम आसमान छू रहा है. एक वेबसाइट पर इसे लाखों रुपए में बेचा जा रहा है.

भारत और पाकिस्तान के बीच 9 जून को न्यूयॉर्क में मैच खेला जाएगा. रिपोर्ट्स की मानें तो इस मुकाबले के टिकट की शुरुआती प्राइस महज 500 रुपए थी. यह ऑफीशियल सेल के दौरान का दाम है. लेकिन इसके बाद इस मैच की टिकट का प्राइस आसमान छूने लगा. भारत-पाक मैच के वीआईपी टिकट का शुरुआती प्राइस करीब 400 डॉलर बताया गया है. यह करीब 33 हजार रुपए होंगे. वहीं एक अन्य वेबसाइट पर इसी 40 हजार डॉलर में बेचा जा रहा है. इसे अगर भारतीय मुद्रा में देखें तो यह करीब 33 लाख रुपए होंगे. 

 

अपडेट जारी है…

यह भी पढ़ें : IPL 2024: विरोधी टीमों के लिए खतरे की घंटी हैं ये गेंदबाज, IPL 2024 में बरपाएंगे कहर?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *