Anant Ambani Watch: अनंत अंबानी की करोड़ों की घड़ी, जिसे देख शॉक्ड रह गए जुकरबर्ग
<p>देश के सबसे अमीर इंसान मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी की शादी की तैयारियां जोरों पर है. अभी पिछले कुछ दिनों से गुजरात के जामनगर में अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी से पहले प्री-वेडिंग समारोह चल रहा है. सोशल मीडिया पर कई दिनों से हर कोई अनंत और राधिका के प्री-वेडिंग समारोह की चर्चा कर रहा है. अब उसी समारोह के दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है.</p>
<h3>अनंत अंबानी की घड़ी से चौंके मार्क</h3>
<p>वायरल वीडियो में चर्चा का केंद्र एक घड़ी है, जिसे अनंत अंबानी ने पहना हुआ है. अनंत अंबानी की घड़ी कोई आम घड़ी नहीं है. यही कारण है कि उस घड़ी को देखकर फेसबुक फाउंडर मार्क जुकरबर्ग भी चौंक गए, जबकि जुकरबर्ग नेटवर्थ के मामले में मुकेश अंबानी से भी आगे हैं और फिलहाल दुनिया के 5 सबसे अमीर लोगों में गिने जाते हैं.</p>
<h3>इतने अमीर हैं फेसबुक के फाउंडर</h3>
<p>मार्क जुकरबर्ग अनंत अंबानी के प्री-वेडिंग सेरेमनी में शामिल होने अपनी पत्नी प्रिसिला चान जुकरबर्ग के साथ भारत आए हुए हैं. फोर्ब्स की रियल टाइम बिलेनियर्स लिस्ट के अनुसार, फेसबुक के फाउंडर की मौजूदा नेटवर्थ 176.1 बिलियन डॉलर है. इस बेशुमार दौलत के साथ वह दुनिया के चौथे सबसे अमीर इंसान बने हुए हैं. वहीं भारत समेत पूरे एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी की मौजूदा नेटवर्थ 117 बिलियन डॉलर है और दुनिया के सबसे अमीर लोगों की लिस्ट में 9वें नंबर पर हैं.</p>
<h3>14 करोड़ की बताई जा रही घड़ी</h3>
<p>वायरल वीडियो में दिख रहा है कि मार्क जुकरबर्ग और अनंत अंबानी बातचीत कर रहे हैं. वहां पर मार्क जुकरबर्ग की पत्नी प्रिसिला चान जुकरबर्ग समेत कई और भी लोग खड़े हैं. तभी जुकरबर्ग की नजरें अनंत की कलाई में बंधी घड़ी पर जाती है. फिर सब उस घड़ी के बारे में ही चर्चा करने लगते हैं. बताया जा रहा है कि अनंत अंबानी ने जो घड़ी पहनी है, वह Richard Mille की है, जिसकी कीमत कथित तौर पर 14 करोड़ रुपये है.</p>
<h3>देश-दुनिया के दिग्गजों ने लिया हिस्सा</h3>
<p>अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग का समारोह देश-विदेश में सुर्खियां बटोर रहा है. समारोह में बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड और भारतीय कारोबार जगत से लेकर सिलिकॉन वैली तक के तमाम दिग्गजों ने हिस्सा लिया है. मार्क जुकरबर्ग के अलावा बिल गेट्स, सिंगर रिहाना, पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बेटी इवांका ट्रंप समेत कई अंतरराष्ट्रीय हस्तियों ने समारोह में शिरकत की है.</p>
<p><strong>ये भी पढ़ें: <a title="अगले 5 दिनों में इन शेयरों से मिलेगा कमाई करने का मौका" href="https://www.abplive.com/business/ex-dividend-and-bonus-stocks-this-week-marico-sanofi-india-panchsheel-organics-2628957" target="_blank" rel="noopener">अगले 5 दिनों में इन शेयरों से मिलेगा कमाई करने का मौका</a></strong></p>