Business

Nathan Lyon: ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज ने तोड़ा रवि अश्विन का विराट रिकॉर्ड

Nathan Lyon: ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला वेलिंगटन में हुआ, जिसमें ऑस्ट्रेलियाई टीम ने मुश्किल पिच पर पहले खेलते हुए 383 रन का पहाड़ सा स्कोर खड़ा किया था. इस बीच नाथन ल्योन ने धारदार गेंदबाजी के दम पर न्यूजीलैंड को पहली पारी में 179 रन पर रोकने में सफलता पाई. दूसरी पारी में हालांकि ऑस्ट्रेलिया 164 रन के स्कोर पर सिमट गई, लेकिन उन्होंने कीवी बल्लेबाजों के सामने 368 रनों का बड़ा लक्ष्य रख दिया था. लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम चौथी पारी में 196 रन ही बना पाई और 172 रनों से मैच हार गई. दूसरी पारी में भी ल्योन ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 6 विकेट चटकाए. अब उनके नाम WTC में एक ऐतिहासिक रिकॉर्ड जुड़ गया है.

नाथन ल्योन ने रविचंद्रन अश्विन को पीछे छोड़ा

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की शुरुआत 2019 में की गई थी और अभी तक 2 बार इस चैंपियनशिप का फाइनल खेला जा चुका है. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में अभी तक सबसे ज्यादा 5 विकेट हॉल का रिकॉर्ड भारत के रविचंद्रन अश्विन के नाम था, जिन्होंने 9 बार किसी एक पारी में 5 या उससे अधिक विकेट चटकाए थे. न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट मैच की दूसरी पारी में 6 विकेट लेने के साथ ही नाथन ल्योन ने सबसे ज्यादा 5 विकेट हॉल के मामले में अश्विन को पीछे छोड़ दिया है क्योंकि अब उनके नाम दस 5 विकेट हॉल हो गए हैं. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में किसी एक मैच के दौरान 10 या उससे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड भी ऑस्ट्रेलियाई ऑफ-स्पिन गेंदबाज नाथन ल्योन के ही नाम है, जिन्होंने 3 बार ये कारनामा करके दिखाया है.

सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में नाथन ल्योन ने दिग्गज को पछाड़ा

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में नाथन ल्योन ने वेस्ट इंडीज के महान गेंदबाज कोर्टनी वॉल्श को पीछे छोड़ दिया है, जिन्होंने अपने करियर में 519 विकेट चटकाए थे. न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच से पहले ल्योन के नाम टेस्ट क्रिकेट में 517 विकेट थे, लेकिन अब यह संख्या बढ़कर 527 पर पहुंच गई है. उन्होंने यह कीर्तिमान 128 टेस्ट मैचों में करके दिखाया है. अब ल्योन का अगला लक्ष्य ग्लेन मैक्ग्रा होंगे, जिन्होंने अपने टेस्ट करियर में 563 विकेट लिए थे.

यह भी पढ़ें: नाथन लियोन ने रचा इतिहास, WTC के इतिहास में यह कमाल करने वाले पहले गेंदबाज, रवि अश्विन भी रह गए पीछे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *