IND Vs ENG: रोहित शर्मा से हुई चूक, 200 के अंदर समेट सकते थे इंग्लैंड की पारी
<p style="text-align: justify;">IND Vs ENG: रांची टेस्ट में भारत के कप्तान रोहित शर्मा से बड़ी चूक हो गई है. ऐसा इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर ओवैस शाह का मानना है. ओवैस शाह का कहना है कि रोहित शर्मा के पास इंग्लैंड की पहली पारी को 200 रन के अंदर समेटने का मौका था, लेकिन भारतीय कप्तान ने इस मौके को गंवा दिया. रांची टेस्ट के पहले दिन इंग्लैंड ने 7 विकेट खोकर 302 रन बना लिए हैं. इंग्लैंड के स्टार खिलाड़ी जो रूट पहले दिन 106 रन बनाकर नाबाद रहे.</p>
<p style="text-align: justify;">इंग्लैड ने रांची में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. लेकिन बेन स्टोक्स की टीम ने लंच तक 112 के स्कोर पर ही 5 विकेट गंवा दिए थे. इसके बाद इंग्लैंड अगले दो विकेट गंवाने तक 190 रन स्कोरबोर्ड में जोड़ लिए. औवेस शाह ने कहा, ”इंग्लैंड ने अब पकड़ मजबूत कर ली है. यह दिन भारत के नाम हो सकता था. भारत को बेहतरीन मौका मिला था. 112 रन पर ही 5 विकेट गिर चुके थे. लेकिन जो रूट और बेन फोक्स ने इंग्लैंड की वापसी करवाई है.”</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>भारत के पास था मौका</strong></p>
<p style="text-align: justify;">शाह ने आगे कहा, ”भारत के लिए अब स्थिति अच्छी नहीं है. लंच तक मैच भारत की पकड़ में था. लेकिन इसके बाद इंडिया ने मौके को हाथ से जाने दिया. रोहित शर्मा इंग्लैंड की पारी को 200 रन के अंदर समेट सकते थे. लेकिन अब इंग्लैंड 300 के पार हो चुका है. इंग्लैंड ने जोरदार वापसी की है. कल पहला दिन महत्वपूर्ण होगा. इंडिया अगर जल्द विकेट नहीं लेता है तो इंग्लैंड का स्कोर 350 या 400 के पार भी जा सकता है.”</p>
<p style="text-align: justify;">बता दें कि इंग्लैंड ने राजकोट टेस्ट को छोड़कर अभी तक इस सीरीज में भारत को कड़ी टक्कर दी है. इंग्लैंड ने सीरीज का आगाज पहले टेस्ट में जीत दर्ज करके किया था. लेकिन इसके बाद भारत ने दूसरे टेस्ट में शानदार वापसी की और सीरीज को 1-1 से बराबरी पर ला खड़ा किया. इसके बाद भारत ने राजकोट में एकतरफा जीत दर्ज कर सीरीज में 2-1 से बढ़त बना ली.</p>