Business

‘गणपत’ के गाने पर टाइगर श्रॉफ के संग जमकर नाचे वरुण धवन और शाहिद कपूर, Watch Video


Image Source : INSTAGRAM
Varun Dhawan, Shahid Kapoor, Tiger Shroff

नई दिल्लीः टाइगर श्रॉफ और कृति सेनन स्टारर मोस्ट अवेटेड एक्शन फिल्म ‘गणपत: ए हीरो इज़ बॉर्न’ अपने गानों को लेकर सुर्खियों में है। फिल्म के टीज़र को मिली जोरदार प्रतिक्रिया के बाद, निर्माताओं ने हाल ही में इसका फुट-टैपिंग चार्टबस्टर ट्रैक ‘हम आए हैं’ लॉन्च किया था, जिसके बाद सोशल मीडिया पर इसका हुकस्टेप ट्रेंड में है। अब टाइगर श्रॉफ ने इस गाने के ट्रेलर वीडियो की एक झलक शेयर की है, जो फैन्स के लिए एक बड़े सरप्राइज के रूप में सामने आई।

रिहर्सल का है ये वीडियो 

टाइगर श्रॉफ ने हाल ही में अपना एक डांस रिहर्सल वीडियो शेयर किया है जिसमें वह ‘हम आए हैं’ के लिए रिहर्सल करते नजर आ रहे हैं। लेकिन दर्शकों को सबसे बड़ा सरप्राइज तब मिलता है जब वे टाइगर श्रॉफ के साथ शाहिद कपूर और वरुण धवन को भी डांस करते हुए देखते हैं। ऐसे में इस तीनों सुपरस्टार्स को एक डांस झूमते देख फैंस भी हैरान हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए टाइगर श्रॉफ ने कैप्शन दिया,  “हमारे रिहर्सल की एक छोटी सी झलक…आज रात एक बिक चुके शो में इन दो सुपरस्टार्स के साथ डांस हम आ रहे हैं #entertainerno1”

20 अक्टूबर को होगी रिलीज

पूजा एंटरटेनमेंट गुड कंपनी के सहयोग से ‘गणपत: ए हीरो इज़ बॉर्न’ प्रस्तुत करता है, जिसका निर्देशन विकास बहल ने किया हैं। फिल्म का निर्माण वाशु भगनानी, जैकी भगनानी, दीपशिखा देशमुख और विकास बहल ने किया हैं। यह फिल्म 20 अक्टूबर, 2023 को हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ में दुनिया भर में रिलीज के लिए तैयार है।

‘सिंघम अगेन’ में हुई करीना कपूर खान की धांसू एंट्री, उड़ती कारों के बीच खड़ी आईं नजर

Madhubala की बायोपिक की डायरेक्टर का नाम हुआ फाइनल, खुलेंगे एक्ट्रेस की जिंदगी के अनसुलझे रहस्य

‘जवान’ के शुरू होते ही मालेगांव सिनेमा हॉल में शाहरुख खान के फैंस ने किया बवाल, मची भगदड़

Latest Bollywood News



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *