Nvidia Share Jump: एक दिन में जोड़ ली रिलायंस के बराबर वैल्यू, पूरे सेंसेक्स से भी बड़ी बन गई ये अकेली कंपनी
<p>आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस के दौर में अमेरिकी चिपमेकर कंपनी एनविडिया को लगातार फायदा हो रहा है. एआई कम्प्यूटिंग में वर्ल्ड लीडर बन चुकी इस कंपनी ने पिछले एक-दो सालों में तरक्की के ऐसे-ऐसे कीर्तिमान स्थापित कर दिये हैं, जो अविश्वसनीय लगते हैं. अभी तिमाही परिणाम उम्मीद से बेहतर रहने के बाद एनविडिया के शेयरों में फिर से जबरदस्त उछाल देखी गई है, जिससे कंपनी की वैल्यू बढ़कर 2 ट्रिलियन डॉलर के करीब पहुंच गई है.</p>
<h3>2-ट्रिलियन डॉलर क्लब में एंट्री के करीब</h3>
<p>गुरुवार को एनविडिया के शेयरों में 13.5 फीसदी की शानदार रैली रिकॉर्ड की गई. इससे एक ही दिन में कंपनी का मार्केट कैप करीब 250 बिलियन डॉलर बढ़ गया. यह एक दिन में किसी कंपनी की वैल्यू में हुए सबसे बड़े इजाफे का रिकॉर्ड है. इसके साथ ही अब एनविडिया का मार्केट कैप बढ़कर 1.9 ट्रिलियन डॉलर के पार निकल गया है. जल्दी ही कंपनी 2-ट्रिलियन डॉलर के प्रतिष्ठित क्लब में एंट्री ले सकती है, जिसमें माइक्रोसॉफ्ट और एप्पल जैसी चुनिंदा दिग्गज कंपनियां ही पहले से शामिल हैं.</p>
<h3>एक दिन में जोड़ ली रिलांयस के बराबर वैल्यू</h3>
<p>इस रैली के साथ ही एनविडिया का मार्केट कैप बीएसई सेंसेक्स की टोटल वैल्यू से ज्यादा हो गई है. सीएनबीसी की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि अभी सेंसेक्स यानी भारत की 30 सबसे बड़ी लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप मिलाकर 1.76 ट्रिलियन डॉलर है, जबकि एनविडिया अकेले 1.91 ट्रिलियन डॉलर की वैल्यू वाली कंपनी हो चुकी है. भारतीय शेयर बाजार की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज है, जिसकी टोटल वैल्यू अभी 242 बिलियन डॉलर है. यानी एक पूरी रिलायंस इंडस्ट्रीज के बराबर की वैल्यू एनविडिया ने एक दिन की रैली में जोड़ ली है.</p>
<h3>एनविडिया की बेमिसाल तरक्की</h3>
<p>एनविडिया की यह तरक्की बेमिसाल है. मई 2023 में एनविडिया की वैल्यू सेंसेक्स की तुलना में आधी से भी कम थी. एनविडिया का मार्केट कैप पहली बार मई 2023 में ही 1 ट्रिलियन डॉलर के पार निकली थी. हाल ही में मैग्निफिसेंट सेवेन क्लब में एंट्री लेने वाली यह कंपनी अब अमेरिकी बाजार की तीसरी सबसे वैल्यूएबल कंपनी बन चुकी है और अब उससे आगे सिर्फ माइक्रोसॉफ्ट व एप्पल ही हैं. मैग्निफिसेंट सेवेन में अमेरिकी शेयर बाजार के सात सबसे शानदार शामिल हैं. इसमें एनविडिया के अलावा एप्पल, माइक्रोसॉफ्ट, गूगल की पैरेंट कंपनी अल्फाबेट, अमेजन, टेस्ला, फेसबुक की पैरेंट कंपनी मेटा को गिना जाता है.</p>
<h3>बाजार की उम्मीदों से डबल मुनाफा</h3>
<p>एनविडिया ने बुधवार को चौथी तिमाही का फाइनेंशियल रिजल्ट जारी किया. चौथी तिमाही में एनविडिया का मुनाफा 22.1 बिलियन डॉलर रहा. एनालिस्ट मुनाफा 10-11 बिलियन डॉलर रहने की उम्मीद जता रहे थे. यह बंपर मुनाफा बाजार की उम्मीदों का लगभग डबल है और एक तिमाही पहले की तुलना में 22 फीसदी तथा साल भर पहले की तुलना में 265 फीसदी ज्यादा है. यही कारण है कि गुरुवार को एनविडिया के शेयरों में खुलते ही जबरदस्त तेजी देखी गई.</p>
<h3>वॉल स्ट्रीट का लीडर बना शेयर</h3>
<p>एनविडिया की इस रैली से ओवरऑल वॉल स्ट्रीट को भी फायदा हो रहा है. प्रमुख अमेरिकी शेयर बाजार एसएंडपी500 में एनविडिया सबसे बेहतर परफॉर्मर साबित हो रहा है. पिछले साल 36 फीसदी की उछाल के साथ एनविडिया एसएंडपी500 का टॉप परफॉर्मर रहा था. एसएंडपी500 इंडेक्स इस साल यानी 2024 में नए रिकॉर्ड हाई तक पहुंचने में सफल रहा है, जिसमें सबसे प्रमुख भूमिका एनविडिया के शेयरों की है.</p>
<p><strong>डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.</strong></p>
<p><strong>ये भी पढ़ें: <a title="सामने आ गया अपडेट! इस दिन आपके अकाउंट में आएगा पीएम-किसान की अगली किस्त का पैसा" href="https://www.abplive.com/business/pm-kisan-samman-nidhi-yojana-know-when-next-installment-will-be-credited-in-your-account-2619757" target="_blank" rel="noopener">सामने आ गया अपडेट! इस दिन आपके अकाउंट में आएगा पीएम-किसान की अगली किस्त का पैसा</a></strong></p>