Business

Asian Games 2023: Preeti Panwar Won Bronze Medal In Boxing Lovlina Also Reached Final Medal Confirmed

Asian Games 2023: 2023 एशियन गेम्स में भारत का शानदार प्रदर्शन जारी है. एशियाई खेलों के 10वें दिन मुक्केबाज प्रीति पंवार ने ब्रॉन्ज मेडल जीतकर देश को 62वां पदक दिलाया. वहीं स्टार मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन भी फाइनल में पहुंच गई हैं. लवलीना ने कम से कम ब्रॉन्ज मेडल कंफर्म कर लिया है. 

सेमीफाइनल में प्रीति को मिली हार, ब्रॉन्ज से करना पड़ा संतोष

भारतीय मुक्केबाज प्रीति पंवार को एशियाई खेलों में 54 किलो सेमीफाइनल मुकाबले में मौजूदा फ्लायवेट चैम्पियन चीन की चांग युआन से हारने के बाद कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा. इसके साथ ही वह पेरिस ओलंपिक का टिकट हासिल करने से भी चूक गईं.  

पहले तीन मिनट में प्रीति ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए घूंसे बरसाये, लेकिन बाद में लय कायम नहीं रख सकीं. चीनी खिलाड़ी ने जबर्दस्त आक्रामकता दिखाते हुए उन्हें कोई मौका नहीं दिया. पहले दौर में पांच में से चार जज ने चीनी खिलाड़ी के पक्ष में फैसला दिया. दूसरे दौर में प्रीति ने उसका डिफेंस तोड़ने की कोशिश की. प्रीति को सिर के पीछे से मारने पर युआन को चेतावनी भी मिली. हालांकि, चीनी ने आखिरी तीन मिनट में रक्षात्मक खेल दिखाते हुए जीत दर्ज की. 

फाइनल में पहंची लवलीना, मेडल किया कंफर्म 

स्टार मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन महिलाओं के 75 किलोग्राम भारवर्ग के फाइनल में पहुंच गई हैं. लवलीना ने थाईलैंड की बाइसन के खिलाफ 5-0 के अंतर से जीत दर्ज की. इसके साथ ही लवलीना ने कम से कम ब्रॉन्ज मेडल पक्का कर लिया है. इसके साथ ही उन्होंने पेरिस ओलंपिक का टिकट भी हासिल कर लिया है. 

यह भी पढ़ें-

Watch: नए लुक के साथ एमएस धोनी ने लूटी महफिल, माही का ये अंदाज़ आपको भी दीवाना बना देगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *