निक्की तंबोली के इस करीबी का हुआ निधन, एक्ट्रेस ने शेयर किया झकझोर देने वाला पोस्ट – India TV Hindi
‘बिग बॉस’ फेम एक्स कंटेस्टेंट निक्की तंबोली पर दुखों का पहाड़ टूटा है। एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया पर एक दुख खबर शेयर की है। एक्ट्रेस की सबसे अच्छी दोस्त शिखा का निधन हो गया है। निक्की ने निधन पर शोक जताया और एक दिल को झकझोर देने वाला पोस्ट शेयर किया है। उन्होंने अपने सभी बेहतरीन खट्टे मीठे पलों का एक वीडियो शेयर किया है और भवपूर्ण श्रद्धांजलि लिखी। निक्की तंबोली ने अपनी दोस्त को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा, ‘तुम्हें वापस पाने के लिए वह मैं कुछ भी देने के लिए तैयार हूं।’ निक्की तंबोली ने एक इमोशनल नोट लिखकर अपनी बेस्ट फ्रेंड की मौत पर शोक जताया है।
दोस्त के निधन पर फूट-फूट कर रोई निक्की तंबोली
निक्की तंबोली इस वक्त एक गहरे सदमे से गुजर रही हैं। एक्ट्रेस ने अपनी बेस्ट फ्रेंड के निधन पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें उनके यादगार पलों की झलक देखने को मिल रही है। साथ ही नोट में लिखा, ‘क्यों भगवान क्यों?????? नहीं, नहीं, तुम मुझे छोड़कर इस तरह नहीं जा सकती… अब मुझे से 24/7 कौन बात करेगा, मेरा ख्याल कौन रखेगा, मेरा दुख, मेरा सुख, तुम्हें पता है मैं कभी भी खुल कर अपनी परेशानियां और दुख किसी को नहीं बता सकती, सिर्फ तुम और तुम ही थी जिसे हर बात कर सकती थी। मेरा प्यार, जिससे मैंने अपने सारे राज शेयर किए जो मेरे बाकी दोस्तों को कभी पता नहीं चला और न ही ये पता चला कि हमारे बीच क्या कनेक्शन था। अब मैं अपना हाल किससे कहूं, हमारी दोस्ती की कोई किमत नहीं है। मैं तुम्हें एक बार फिर वापस पाने के लिए कुछ भी देने के लिए तैयार हूं।’
निक्की तंबोली ने दी श्रद्धांजलि
‘बिग बॉस’ फेम निक्की तंबोली ने आगे कहा, ‘इतनी जल्दी अलविदा कहना गलत बात है और मैं तुम्हें अलविदा नहीं कह सकती… इसलिए इसके बजाय मैं सिर्फ ‘आई लव यू’ कहूंगी और मैं जानती हूं कि तुम हमेशा मेरे साथ हो। तो वो जिसन ने मुझे खुद से मिलवया हर बार मदद की। मुझे तुम्हारी बहुत याद आ रही है। तुम्हें जाने से हमारी दोस्त खत्म नहीं हो सकती है।’
निक्की तंबोली के भाई का निधन
अनजान लोगों को बता दें कि निक्की तंबोली ने 2021 में अपने भाई जतिन तंबोली को खो दिया था। यह वही समय था जब उन्हें ‘खतरों के खिलाड़ी 11’ की शूटिंग के लिए केप टाउन जाना था। उसने इंस्टाग्राम पर एक लंबे नोट में लिखा था कि उनका भाई हमेशा उनका हर वक्त साथ देता था। वो मुझे हमेशा खुश देखना चाहता था और वह उसके लिए शो में जा रही थी।