PAK vs NZ: पाकिस्तान-न्यूजीलैंड की टीमों के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज, जानें कब, कहां और कैसे देखें Live – India TV Hindi
PAK vs NZ T20I Series: पाकिस्तान और न्यूजीलैंड की टीमों के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जानी है। ये सीरीज पाकिस्तान की टीम अपने घर पर खेलेगी। टी20 वर्ल्ड कप 2024 को देखते हुए ये सीरीज दोनों टीमों के लिए काफी अहम रहने वाली है। इस सीरीज की शुरुआत 18 अप्रैल को रावलपिंडी में खेले जाने वाले टी20 मैच से होगी। बता दें इस सीरीज में पाकिस्तान की टीम की कमान बाबर आजम संभालेंगे। वहीं, माइकल ब्रेसवेल को इस सीरीज के लिए न्यूजीलैंड की टीम का कप्तान बनाया गया है।
भारत में कैसे देखें पाकिस्तान-न्यूजीलैंड टी20 सीरीज
पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेली जाने वाली ये टी20 सीरीज भारत में टीवी पर नहीं दिखाई जाएगी। लेकिन क्रिकेट फैंस इस सीरीज को भारत में फैनकोड पर देख पाएंगे। फैनकोड भारत में इस सीरीज की लाइव स्ट्रीमिंग करेगा। क्रिकेट फैंस फैनकोड एप और फैनकोड की वेबसाइट पर लाइव स्ट्रीमिंग देख सकेंगे। इस सीरीज के सभी मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से खेले जाएंगे।
पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड T20I सीरीज 2024 शेड्यूल –
पहला टी20 मैच: 18 अप्रैल 2024 – रावलपिंडी – शाम 7:30 बजे से
दूसरा टी20 मैच: 20 अप्रैल 2024 – रावलपिंडी – शाम 7:30 बजे से
तीसरा टी20 मैच: 21 अप्रैल 2024 – रावलपिंडी – शाम 7:30 बजे से
चौथा टी20 मैच: 25 अप्रैल 2024 – लाहौर – शाम 7:30 बजे से
5वां टी20 मैच: 27 अप्रैल 2024 – लाहौर – शाम 7:30 बजे से
टी20 सीरीज के लिए दोनों टीमों के स्क्वॉड
पाकिस्तान- बाबर आजम (कप्तान), अबरार अहमद, आजम खान, फखर जमान, इफ्तिखार अहमद, इमाद वसीम, अब्बास अफरीदी, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद आमिर, इरफान खान, नसीम शाह, सईम अयूब, शादाब खान, शाहीन अफरीदी, उसामा मीर, उस्मान खान और जमान खान।
रिजर्व प्लेयर- हसीबुल्लाह खान, मोहम्मद अली, मोहम्मद वसीम जूनियर, साहिबजादा फरहान और सलमान अली आगा।
न्यूजीलैंड की टीम- माइकल ब्रेसवेल (कप्तान), फिन एलन, मार्क चैपमैन, जोश क्लार्कसन, जैकब डफी, डीन फॉक्सक्रॉफ्ट, बेन लिस्टर, कोल मैककोन्ची, एडम मिल्ने, जिमी नीशम, विल ओ’रूर्के, टिम रॉबिन्सन, बेन सियर्स, टिम सीफर्ट और ईश सोढ़ी।
ये भी पढ़ें
आईपीएल में तहलका मचा रहे दिनेश कार्तिक, T20 इंटरनेशनल में कैसा है प्रदर्शन
IPL 2024 से बाहर होने के खतरे के बीच RCB के हेड कोच का बड़ा बयान, कहा- अब हमारे लिए हर मैच….