बड़े मियां छोटे मियां हिट या फ्लॉप! पढ़े अक्षय कुमार-टाइगर की फिल्म का ट्विटर रिव्यू – India TV Hindi
अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ आखिरकार आज, 11 अप्रैल, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। वहीं ईद के मौके पर अजय देवगन की ‘मैदान’ भी रिलीज हो गई है। बॉक्स ऑफिस पर ‘बड़े मियां छोटे मियां’ और ‘मैदान’ के बीच जबरदस्त टक्कर होने वाली है। दोनों फिल्मों को लोगों से मिक्स रिव्यू मिल रहे हैं। कुछ दर्शकों को ये फिल्म इम्प्रैस नहीं कर पाई तो कुछ को बहुत पसंद आ रही है। दर्शक एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर अपने रिव्यू शेयर कर रहे हैं। अगर आप भी इस हफ्ते सिनेमाघरों में अक्षय और टाइगर की ‘बड़े मियां छोटे मियां’ देखने का प्लान बना रहे हैं तो फिल्म का ट्विटर रिव्यू एक बार पढ़ लें।
एक यूजर ने बड़े मियां छोटे मियां को बकवास फिल्म बताते हुए लिखा, ‘भारतीय सिनेमा के इतिहास की सबसे बड़ी बकवास फिल्म। #बड़ेमियाछोटेमियान’
एक अन्य ने लिखा, ‘#OneWordReview… #बड़ेमियाछोटमियान कुछ कास नहीं है। #युद्ध की यादें ताजा हो गईं… यहां तक कि #अक्षयकुमार और #टाइगरश्रॉफ का काम अच्छा नहीं लगा। #BMCMReview.’
कई सोशल मीडिया यूजर्स ने फिल्म बड़े मियां छोटे मियां के मजे लेते हुए उदाहरण के तौर पर एक लिखा, ‘ #BMCM देख रहा हूं, अकेलेपन के कारण थिएटर पूरी तरह से हाउसफुल है।’
एक अन्य यूजर ने फिल्म बड़े मियां छोटे मियां के पहले पार्ट की प्रशंसा की और लिखा, ‘#बीएमसीएम का पहला पार्ट बहुत अच्छा है, इंटरवल के बाद भी फिल्म की कहानी देखाने लायक है।’
सलीम खान नाम के एक यूजर ने गोविंदा और अमिताभ बच्चन अभिनीत ओजी फिल्म से तुलना करते हुए अनोखे अंदाज में फिल्म के बारे में रिव्यू दिया। उन्होंने लिखा, ‘#बड़ेमियाछोटमियान एक बढ़िया फिल्म है। फिल्म में मनोरंजन भरपूर है और स्क्रीनप्ले तगड़ा है ये फिल्म आपको बांधाकार रखती है फिल्म में प्लस ग्रिपिंग स्टोरी भी है।’
दूसरी ओर, बड़े मियां छोटे मियां कुछ लोगों को पसंद आ रही है। प्रतीक मिश्रा नाम के एक यूजर ने लिखा, ‘अभी #बड़ेमियाछोटमियां फिल्म देखी, पूरी तरह से हॉलीवुड टाइप है, क्या शानदार फिल्म बनाई है @अलीअब्बासजफर सर, आप पर गर्व है #अक्षय कुमार वास्तव में एक एक्शन लेजेंड #टाइगरश्रॉफ बहुत अच्छे हैं, लेकिन अक्षय सर मान गए आप असली एक्शन किंग हैं।’