Business

Facebook Founder Mark Zuckerberg reaches jamnagar for Anant Ambani and Radhika Merchant Pre wedding function

Anant Ambani Radhika Merchant Pre-Wedding: मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री वेडिंग फंक्शन में शामिल होने के लिए बड़े-बड़े सितारों का गुजरात के जामनगर में जमावड़ा लगना शुरू हो गया है. देश और दुनिया के कई दिग्गज बिजनेसमैन भी इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जामनगर पहुंच रहे हैं. फेसबुक के फाउंडर मार्क जुकरबर्ग भी अपनी पत्नी प्रिसिला चान के साथ शुक्रवार को जामनगर पहुंचे हैं. एयरपोर्ट पर उनका भव्य स्वागत किया गया.

एम्मार प्रॉपर्टीज के मालिक ने भी शिरकत

मार्क जुकरबर्ग के अलावा अमीराती बिजनेसमैन मोहम्मद अली अलब्बर भी जामनगर पहुंच चुके हैं. मोहम्मद अलब्बर दिग्गज रियल एस्टेट कंपनी एम्मार प्रॉपर्टीज के मालिक हैं. इस कंपनी ने बुर्ज खलीफा का निर्माण किया है. इस कंपनी का विश्व के 80 देशों में कारोबार है. अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग सेरेमनी 1 से 3 मार्च के बीच गुजरात के जामनगर में आयोजित की जाने वाली है. इसमें शामिल होने वाले मेहमानों के लिए एयरपोर्ट से लेकर वेन्यू तक के लिए स्पेशल लग्जरी कारों का इंतजाम किया गया है.

इस तरह मार्क जुकरबर्ग का हुआ स्वागत

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग फंक्शन में शामिल होने के लिए 29 फरवरी को फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग अपनी पत्नी के साथ जामनगर पहुंचे. एयरपोर्ट पर उनका भारतीय परंपरा के अनुसार हार पहनाकर स्वागत हुआ.

यह बिजनेसमैन हो रहे प्री-वेडिंग फंक्शन में शामिल-

मार्क जुकरबर्ग, मोहम्मद अली अलब्बर के अलावा माइक्रोसॉफ्ट को फाउंडर बिल गेट्स भी इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए भारत आए हुए हैं. इसके अलावा हार्वर्ड बिजनेस स्कूल के पूर्व डीन नितिन नोहरिया, केकेआर एंड कंपनी के सीईओ जो बे, ब्रुकफील्ड एसेट मैनेजमेंट के चेयरमैन मार्क कार्नी, सोनी के सीईओ केनिचिरो योशिदा, सऊदी अरामको के चेयरपर्सन यासिर अल रुमाय्यान, NV Investments के वीवी नेवो जैसे कई बिजनेसमैन इस कार्यक्रम में शामिल हो रहे हैं. 

ये भी पढ़ें-

Financial Rules Change: एलपीजी-ATF के दाम से GST के नियमों तक, आज से बदल गया ये सब

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *