Business

Hanuma Vihari Opened Many Thing Related To His Recent Controversy Prudhvi Raj In An Interview

Andhra Pradesh Cricket, Hanuma Vihari: आंध्र प्रदेश के लिए फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेलने वाले हनुमा विहारी इन दिनों चर्चाओं में बने हुए हैं. विहारी भारतीय क्रिकेट टीम के लिए भी खेल चुके हैं. हनुमा ने एक सोशल मीडिया पोस्ट के ज़रिए कहा था कि वो अब कभी आंध्र प्रदेश के लिए नहीं खेलना चाहते हैं. उन्होंने टीम के विकेटकीपर केएन पृथ्वी राज का नाम लिए बगैर कहा था कि वो उनकी वजह से राजनीति का शिकार हुए हैं. 

केएन पृथ्वी राज, जिनके पिता कंत्रुपमक सिंह नरसिम्हा युवजन श्रमिक रायथू काग्रेंस पार्टी के मुख्य नेताओं में से एक हैं. कंत्रुपमक सिंह आंध्र प्रदेश के तिरुपति वार्ड के पार्षद भी हैं. अब हनुमा विहारी ने साफ कर दिया कि वो फिर कभी आंध्र प्रदेश के लिए नहीं खेलना चाहते हैं. उनका मानना है कि केएन पृथ्वी के कारण ही उन पर आंद्र प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन ने कार्रवाई की. 

‘इंडिया टुडे’ से बात करते हुए हनुमा विहारी ने इस मामले पर कई बड़े खुलासे किए. मामले की सच्चाई को लेकर उन्होंने कहा, “मैं लंबे वक़्त से खेल रहा हूं और मैं बहुत संघर्षों से गुज़रा हूं. मैंने दो राज्यों (हैदराबाद और आंध्र प्रदेश) के लिए खेला है. मैं आंध्र प्रदेश की टीम को उस स्तर तक लेकर गया. मैं एक खिलाड़ी पर चिल्लाया, जो 17वां खिलाड़ी था और उसे ड्रेसिंग रूम में नहीं होना चाहिए था. नियम के हिसाब से उसे वहां नहीं रुकना चाहिए, लेकिन इसे गलत तरीके से लिया गया और उन्होंने इसकी शिकायत पिता से कर दी और वहां से सब गलत हो गया.”

आगे कहा, “इसके बाद मुझे कप्तानी से हटाया गया, लेकिन मैंने खेलना जारी रखा क्योंकि मैं खेल से प्यार करता था. मैंने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया, क्योंकि मुझे लगा कि जो हुआ उसके बारे में सबको जानना चाहिए.”

घटना के बाद सामने आई मुश्किलों के लेकर उन्होंने कहा, “मैंने इसे महीनों तक अपने अंदर रखा. यह मुश्किल था. यह मेरे आत्मसम्मान को ठेस पहुंचाता है. टूर्नामेंट खत्म होने के बाद मैं खुद के लिए खड़ा होना चाहता था, नहीं तो मैं खुद को कभी माफ नहीं करता.”

‘शिकायत के बाद सब गलत हो गया’

हनुमा ने आगे कहा, “मैं अपने अधिकारों के लिए खड़ा होना चाहता था. मुझे इस्तीफा देने के लिए मजबूर किया गया. मेरे पास दूसरा कोई विकल्प नहीं था. मैं इस्तीफा नहीं देना चाहता था. हमने रणजी जीतने के बारे में सोचा था लेकिन उस शिकायत के बाद सब गलत हो गया.”

 

ये भी पढ़ें…

IND vs ENG: धर्मशाला टेस्ट से बाहर होंगे केएल राहुल? इलाज के लिए गए लंदन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *