Shreyas Iyer हैं "Match Fit", फिर भी नहीं खेल रहे Mumbai के लिए Ranji ! Irfan Pathan ने किया पोस्ट
<p>श्रेयस अय्यर की फिटनेस को लेकर नेशनल क्रिकेट अकेडमी (NCA) की ओर से जो ताजा रिपोर्ट आई है, वह थोड़ी चौंकाने वाली है. बेंगलुरु स्थित एनसीए ने श्रेयस को पूरी तरह फिट बताया है. जबकि हाल ही में श्रेयस ने अपनी कमर दर्द का हवाला देकर रणजी मुकाबले न खेलने का फैसला किया था.</p>