Stock Market Opening today with slight gain but slipped in flat zone Bank Nifty Down
Stock Market Opening: भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत मामूली तेजी के साथ हुई है और बीएसई का सेंसेक्स हरे निशान में खुला है. निफ्टी भी 22 हजार के ऊपर खुलने में कामयाब रहा है लेकिन बाजार के ओपनिंग मिनटों में ही ये सपाट दायरे में फिसलता दिखा है.
किस स्तर पर खुला शेयर बाजार
बीएसई का 30 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स 54.41 अंकों की हल्की बढ़त के साथ 72,677 के स्तर पर खुला है. एनएसई का निफ्टी 26.50 पॉइंट्स की मामूली तेजी के साथ 22,081 के लेवल पर ओपन हुआ है.
बाजार के चढ़ने वाले और गिरने वाले शेयरों की तस्वीर
BSE
बीएसई पर 2994 शेयरों में ट्रेड हो रहा है जिसमें से 1557 शेयर उछाल के साथ हैं और 1300 शेयर गिरावट के साथ बने हुए हैं. 87 शेयरों में कोई बदलाव नहीं देखा जा रहा है. 117 शेयरों में अपर सर्किट लगा हुआ है और 59 शेयरों में लोअर सर्किट लगा है.
NSE
एनएसई पर 2143 शेयर ट्रेड हो रहे हैं जिसमें से 944 शेयर एडवांसेज यानी बढ़त पर हैं और 1109 शेयर डेक्लाइन यानी गिरावट पर हैं. 90 शेयर बिना किसी चेंज के साथ ट्रेड दिखा रहे हैं. 41 शेयरों पर अपर सर्किट लगा दिख रहा है और लोअर सर्किट में 35 शेयरों का नाम दिख रहा है.
ये भी पढ़ें
किसान आंदोलन से जुड़े ढेरों अकाउंट्स X ने किए सस्पेंड, भारत सरकार का आदेश तो माना पर जता दी ‘असहमति’