एनसीसी हमारे देश की द्वितीय सहायक पंक्ति के रूप में खड़ी रहने वाली संस्था है – पूर्व अतिरिक्त कलेक्टर राजावत
मंदसौर जिले के समस्त एनसीसी इकाई द्वारा मनाया गया एनसीसी का 75 वाँ स्थापना दिवस
मंदसौर। 75 वां एनसीसी स्थापना दिवस के अवसर पर पुनीत सागर अभियान की थीम पर डीजी एनसीसी के निर्देश पर तथा 21 एमपी बटालियन एनसीसी रतलाम के कमान अधिकारी कर्नल हर्ष सेठी एवं 5 मध्य प्रदेश स्वतंत्र कंपनी एनसीसी नीमच के कमान अधिकारी कर्नल रिजवान खान के मार्गदर्शन में मंदसौर एनसीसी इकाइयों द्वारा एनसीसी दिवस का कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम मंदसौर के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल तेलिया तालाब पर पुनीत सागर अभियान को लेकर मंदसौर की समस्त एनसीसी इकाइयों द्वारा किया गया इस कार्यक्रम में राजीव गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, उत्कृष्ट विद्यालय मंदसौर, लोह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल क्रमांक 2, सेंट थॉमस सीनियर सेकेंडरी स्कूल मंदसौर, एडीफाई स्कूल मंदसौर के 400 छात्र सैनिकों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व जिला एवं सत्र न्यायाधीश माननीय रघुवीर सिंह चुंडावत, विशेष अतिथि रक्षित निरीक्षक केपी सिंह तोमर, कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व अतिरिक्त कलेक्टर नरेंद्र सिंह राजावत ने की इस दौरान 5 म. प्र. स्वतंत्र कंपनी नीमच के सूबेदार भवानी सिंह विशेष रूप से उपस्थित थे।

कार्यक्रम के दौरान अतिथियों का एनसीसी अधिकारी योगेश पटेल शासकीय महाविद्यालय, ट्रूप कमांडर जितेंद्र कनौजिया ट्रूप न 157, एनसीसी अधिकारी हरीश परिहार, टी ओ नरेंद्र जोशी, द्वारा अतिथियों का पुष्प हार से स्वागत किया गया कार्यक्रम के दौरान एनसीसी कैडेट्स ने सरस्वती वंदना की गई स्वागत उद्बोधन एवं एनसीसी की गतिविधियों की जानकारी जिला एनसीसी अधिकारी विजय सिंह पुरावत द्वारा प्रदान की गई ।
अतिथि उद्बोधन में विशेष अतिथि रक्षित निरीक्षक केपी सिंह तोमर द्वारा एनसीसी कैडेट को ए,बी,सी, प्रमाण पत्र की उपयोगिता एवं एनसीसी के प्राप्त होने वाले लाभ की जानकारी कैडेट्स को दी गई, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विद्वानों न्यायाधीश रघुवीर सिंह चुंडावत द्वारा एनसीसी की स्थापना के उद्देश्य, एकता और अनुशासन ,तथा एनसीसी की स्थापना के अधिनियम की जानकारी छात्र सैनिकों को दी गई आपके द्वारा कैडेट्स को कई महत्वपूर्ण जानकारियां और समितियां के बारे में कानून की बारीक बारीक जानकारियां कैडेट्स को प्रदान की गई ताकि कैडेट्स उनका लाभ उठाकर भविष्य में अपने करियर को सवार सके तथा जीवन में एक अच्छे नागरिक बन सके।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए पूर्व अतिरिक्त कलेक्टर नरेंद्र सिंह राजावत द्वारा एनसीसी के माध्यम से सामाजिक सेवा एवं प्रशासनिक सेवा में अपना करियर बनाने की महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की गई।

कार्यक्रम के दौरान एनसीसी की गतिविधियों में वर्ष भर संचालित होने वाली प्रतिस्पर्धा के बेस्ट कैडेट को अतिथियों के द्वारा पुरस्कृत किये गए, हिमाचल ट्रैकिंग कैंप में मंदसौर का प्रतिनिधित्व करने वाली कैडेट राजनंदनी एवं पुष्पेंद्र सिंह द्वारा पंचमढ़ी कैंप में भाग लेने पर तथा बटालियन के बेस्ट कैडेट गीतांश जैन और कारगिल की चोटी 18000 फीट पर तिरंगा लहराने वाली खुशी सिसोदिया, ट्रूप कमांडर जितेंद्र कनौजिया को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम के दौरान अतिथियों द्वारा पुष्पांजलि कार्यक्रम मंदसौर के गौरव राजा यशोधर्मन की प्रतिमा के सामने पुष्पांजलि का कार्यक्रम अतिथियों और कैडेट्स के द्वारा किया गया।
छात्र सैनिकों द्वारा पुनीत सागर अभियान को लेकर एक जन जागरूकता रैली निकाली गई रैली को हरी झंडी मुख्य अतिथि माननीय रघुवीर सिंह चुंडावत एवं माननीय पूर्व अतिरिक्त कलेक्टर एन एस राजावत तथा आर आई साहब के.पी. सिंह एवं सूबेदार भवानी सिंह साहब द्वारा हरी झंडी देकर रैली को शहर के प्रमुख मार्गो से निकलकर पुनः तेलिया तालाब पर समाप्त हुई। कार्यक्रम के अंत में एनसीसी कैडेट्स के द्वारा पुनीत सागर के तहत तेलिया तालाब के जल के आस-पास प्लास्टिक एवं अन्य कचरे को एकत्रित कर नगर पालिका के वाहन में डाला गया।
कार्यक्रम के अंत में अतिथियों के सम्मान स्वरूप मंदसौर एनसीसी के द्वारा मोमेंटो प्रदान किए गए कार्यक्रम का संचालन जिला एनसीसी के प्रभारी विजय सिंह पुरावत ने किया एवं आभार प्रदर्शन हरीश परिहार के द्वारा व्यक्त किया गया। इस कार्यक्रम के दौरान एनसीसी अधिकारी जितेंद्र कनौजिया एवं नरेंद्र जोशी विशेष रूप से उपस्थित थे। इस दौरान 5 एमपी के सूबेदार मेजर भवानी सिंह का भी सम्मान अतिथियों के द्वारा किया गया कार्यक्रम के अंत में एनसीसी गीत के साथ समापन हुआ ।