IND vs ENG: रांची टेस्ट में खराब मौसम बिगाड़ सकता खेल, जानें सभी पांचों दिन के वेदर की जानकारी – India TV Hindi
भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के शुरुआती तीन मुकाबले होने के बाद टीम इंडिया ने इस सीरीज में 2-1 से बढ़त बनाई हुई है। वहीं इस टेस्ट सीरीज का अब चौथा मुकाबला रांची के मैदान पर 23 फरवरी से खेला जाएगा। लंबे समय के बाद रांची के जेएससीए स्टेडियम में कोई टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इससे पहले यहां पर साल 2019 में खेला गया था। अब लगभग 5 सालों के बाद इस स्टेडियम में भारतीय टीम टेस्ट मैच खेलने पहुंची है। वहीं 23 से 27 फरवरी तक होने वाले इस मुकाबले के दौरान खराब मौसम भी खलल डाल सकता है।
ऐसा रहेगा रांची टेस्ट में पांचों दिन का वेदर
रांची में खेले जाने वाले इस टेस्ट मैच के पांचों दिन के मौसम की बात की जाए तो एक्यूवेदर की रिपोर्ट के अनुसार 23 से लेकर 26 फरवरी तक तापमान 26 से 30 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना जताई गई है, जिसमें बारिश होने की कोई भी उम्मीद नहीं है। वहीं इस टेस्ट मैच के आखिरी दिन 27 फरवरी को बारिश होने की संभावना है। ऐसे में यदि ये टेस्ट मैच पांचवें दिन पर पहुंचता है तो मौसम भी काफी अहम भूमिका निभा सकता है। रांची में 27 फरवरी के दिन 28 से 30 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है तो वहीं बारिश की 67 फीसदी संभावना है।
भारतीय टीम की नजर सीरीज में अजेय बढ़त पर
इस सीरीज के पहले मुकाबले में हार के बाद रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने अगले दोनों मैचों में जीत हासिल करने के साथ शानदार वापसी की। वहीं अब टीम इंडिया की नजरें रांची टेस्ट मैच में जीत पर होगी ताकि सीरीज में अजेय बढ़त हासिल की जाए। इस मैदान पर अभी तक खेले गए 2 टेस्ट मैचों में से एक जहां एक ड्रॉ पर खत्म हुआ था तो एक मैच में भारतीय टीम ने जीत हासिल की थी। इस मैच में फिर से सभी की नजरें यशस्वी जायसवाल और सरफराज खान के प्रदर्शन पर रहने वाली हैं, दोनों का राजकोट टेस्ट में काफी शानदार प्रदर्शन देखने को मिला था।
ये भी पढ़ें
क्या अंपायर के गलत फैसले से हारी श्रीलंका, कप्तान ने अंपायर को कहा – ‘छोड़ दो ये काम…’
IND vs ENG: इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज का खेल खराब कर रहा बैजबॉल, पूर्व खिलाड़ी का बड़ा बयान