Business

ODI World Cup 2023 Virat Kohli Has Now Most Catches In One Day World Cup For Indian Cricket Team As Fielder

Most Catches For India In ODI World Cup: भारतीय बल्लेबाज़ विराट कोहली बैटिंग के साथ अपनी ज़बरदस्त और चुस्त फील्डिंग के लिए भी काफी मशहूर हैं. अब वर्ल्ड कप 2023 में किंग कोहली ने बतौर फील्डर बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है. विश्व कप में टीम इंडिया पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले रही है, जिसमें एक कैच लेकर विराट कोहली भारत के लिए वर्ल्ड कप में बतौर फील्डर सबसे ज़्यादा कैच लपकने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. कोहली ने पूर्व भारतीय दिग्गज अनिल कुंबले का रिकॉर्ड तोड़ दिया. 

वनडे विश्व कप में विराट कोहली ने 15 कैच पूरे कर लिए हैं. कोहली ने विश्व कप का 15वां कैच मिचेल मार्श के रूप में लिया. बुमराह की गेंद पर स्लिप पर फील्डिंग करते हुए किंग कोहली ने बाईं ओर डाइव लगाते हुए शानदार कैच लपका. यह विश्व कप में बतौर फील्डर उनका 15वां कैच रहा. अब लिस्ट में पूर्व भारतीय अनिल कुंबले 14 कैच के साथ दूसरे नंबर पर आ गए हैं.

वहीं पूर्व दिग्गज कपिल देव और सचिन तेंदुलकर विश्व कप में 12-12 कैच के साथ लिस्ट में तीसरे और चौथे नंबर पर मौजूद हैं. लिस्ट में पूर्व भारतीय कप्तान अजहरूद्दीन और बल्लेबाज़ वीरेंद्र सहवाग ने 11-11 कैच के साथ पांचवें और छठे स्थान पर हैं. टॉप-6 की लिस्ट में विराट कोहली के अलावा कोई भी मौजूदा खिलड़ी शामिल नहीं. 

वनडे वर्ल्ड कप में सबसे ज़्यादा कैच लेने भारतीय फील्डर्स

    • 15 कैच- विराट कोहली
    • 14 कैच- अनिल कुंबले 
    • 12 कैच- कपिल देव
    • 12 कैच- सचिन तेंदुलकर 
    • 11 कैच- मोहम्मद अजहरूद्दीन
    • 11 कैच- वीरेंद्र सहवाग.

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में ले चुके हैं 300 से ज़्यादा कैच 

बता दें कि विराट कोहली अब तक अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में कुल 306 कैच लपक चुके हैं. उन्होंने 110 कैच टेस्ट, 146 वनडे और 50 कैच टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में पकड़े हैं. गौरतलब है कि कोहली 2008 से अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेल रहे हैं.  

 

ये भी पढ़ें…

Fastest Century: 21 साल के ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने तोड़ा डिविलियर्स का वर्ल्ड रिकॉर्ड, सिर्फ 29 गेंदों में जड़ दिया शतक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *