Business

Jarvo 69 Invade Pitch During IND Vs AUS World Cup 2023

Jarvo 69 Returns: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे वर्ल्ड कप मुकाबले के शुरुआत में ही एक मजेदार वाकिया हुआ. मैदान में घुसपैठ करने के लिए पहचाने जाने वाले इंग्लिश क्रिकेट फैन जार्वो-69 एक बार फिर मैदान के अंदर घुस गए. उन्होंने यह एंट्री तब की जब दोनों टीमों के खिलाड़ी मैदान में पहुंचे ही थे.

यहां जार्वो टीम इंडिया की जर्सी पहने दिखाई दिए. उन्होंने अपना जर्सी नंबर 69 ही रखा. वह बेहद चालाकी से स्टेडियम सिक्योरिटी को चकमा देकर भारतीय खिलाड़ियों तक पहुंच गए. तस्वीरों में वह केएल राहुल के साथ दिखाई दे रहे हैं. कुछ तस्वीरों में विराट कोहली भी उन्हें बाहर की ओर भेजते हुए दिखाई दे रहे हैं.

जार्वो इससे पहले कई बार क्रिकेट मैच के दौरान मैदान में घुसपैठ कर चुके हैं. वह सबसे पहले इंग्लैंड में साल 2021 में खेली गई भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में ऐसी हरकत करते दिखाई दिए थे. वह तक भारतीय टेस्ट जर्सी पहनकर पिच तक पहुंच गए थे. इस सीरीज के सभी चार टेस्ट मैचों में जार्वों ने घुसपैठ कर सुर्खियां बटोरी थीं.

जार्वो क्रिकेट ही नहीं फुटबॉल के मैदान में भी घुसपैठ कर चुके हैं. वह पिछले साल चैंपियंस लीग फाइनल मुकाबले में भी मैदान में घुस गए थे. बहरहाल, वर्ल्ड कप 2023 में जार्वो की एंट्री ने फिर से सोशल मीडिया पर उन्हें स्टार बना दिया है. क्रिकेट फैंस उन्हें लेकर लगातार पोस्ट कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें…

Asian Games 2023: किन मायनों में भारत के लिए खास रहा इस बार का एशियन गेम्स?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *