Zerodha CEO Nithin Kamath Reveals He Suffered Mild Stroke 6 Weeks Back Check Health
Zerodha CEO: जेरोधा के सीईओ नितिन कामत को 6 हफ्ते पहले हार्ट अटैक आया था. उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए यह जानकारी साझा की है. नितिन कामत (Nithin Kamath) ने बताया कि यह एक छोटा हार्ट अटैक था. उन्होंने सोमवार को एक्स पर लिखा कि इसकी कई वजह हो सकती हैं. पिता जी की मृत्यु, कम नींद लेना, थकान, पानी की कमी, ज्यादा एक्सरसाइज या फिर ज्यादा काम करने से यह अटैक आया हो.
Around 6 weeks ago, I had a mild stroke out of the blue. Dad passing away, poor sleep, exhaustion, dehydration, and overworking out —any of these could be possible reasons.
I’ve gone from having a big droop in the face and not being able to read or write to having a slight droop… pic.twitter.com/aQG4lHmFER
— Nithin Kamath (@Nithin0dha) February 26, 2024
हादसे से उबरने में उन्हें 3 से 6 महीने लगेंगे
शेयर ट्रडिंग प्लेटफॉर्म के सीईओ नितिन कामत ने बताया कि उनका चेहरा झुका हुआ था. उन्हें पढ़ने और लिखने में तक दिक्कत आने लगी थी. इस हादसे से उबरने में उन्हें 3 से 6 महीने लग सकते हैं. कामत अपनी फिटनेस को बहुत तवज्जो देते रहे हैं. वह इस बारे में सोशल मीडिया पर भी बहुत एक्टिव रहते थे. इसके बावजूद उन्हें आए हार्ट अटैक से सभी हैरान हैं.
डॉक्टरों ने लाइफस्टाइल बदलने को कहा
नितिन कामत ने भी आश्चर्य जताते हुए लिखा कि मैं हैरान हूं कि एक शख्स, जो अपनी सेहत की इतनी चिंता करता हो उसके साथ भी ऐसा हादसा हो सकता है. डॉक्टरों ने नितिन कामत से कहा है कि अब उन्हें अपने तौर तरीकों और लाइफस्टाइल में बदलाव लाने होंगे. मैं इस घटना से थोड़ा टूट गया हूं. मगर, फिर से दौड़ने और भागने के लिए जल्द तैयार हो जाऊंगा.
जल्द बेहतर होने की कामना कर रहे लोग
नितिन कामत की इस पोस्ट पर भारतपे के को फाउंडर अशनीर ग्रोवर (Ashneer Grover) ने लिखा कि आप अपना ख्याल रखें. हो सकता है आप पिता के गुजर जाने से परेशान हों. मेरे साथ भी ऐसा ही हुआ था. आप एक ब्रेक ले लीजिए. कैपिटलमाइंड के सीईओ दीपक शेनॉय ने कहा कि यह आपके लिए कठिन समय है. जल्द ही स्वस्थ और मुस्कुराते हुए मिलो. इसके अलावा भी कई लोगों ने उनके बेहतर स्वास्थ्य के लिए कामना की है.
ये भी पढ़ें
Warren Buffett: सफल निवेशक बनने के लिए रट लीजिए वारेन बफेट के ये 15 मंत्र, भर जाएगी तिजोरी