Business

Market Outlook: 3 सप्ताह की रैली में नए शिखर पर बाजार, अब ऐसी रहेगी चाल

<p>घरेलू शेयर बाजार में लगातार तीन सप्ताह से तेजी का दौर जारी है. तीन सप्ताह से चली आ रही इस रैली में बाजार ने शानदार तरीके से तेजी दर्ज की है. खासकर बीता सप्ताह कुछ ज्यादा ही खास साबित हुआ. इस दौरान दोनों प्रमुख सूचकांक बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी अपना-अपना नया ऐतिहासिक उच्च स्तर बनाने में कामयाब हुए.</p>
<h3>शनिवार को हुआ बाजार में खास कारोबार</h3>
<p>पिछला सप्ताह एक और कारण से खास बन गया. बीते सप्ताह के दौरान बाजार में छह दिन कारोबार हुआ. आम तौर पर शनिवार को बाजार बंद रहता है, लेकिन इस बार शनिवार 2 मार्च को भी बाजार में कारोबार हुआ. डिजास्टर रिकवरी वेबसाइट की टेस्टिंग के लिए शनिवार को बीएसई और एनएसई पर स्पेशल सेशन आयोजित किया गया. शनिवार के खास कारोबार में सेंसेक्स 1,305.85 अंक (1.80 फीसदी) की तेजी के साथ 73,806.15 अंक पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी 395.60 अंक (1.80 फीसदी) मजबूत होकर 22,378.40 अंक पर रहा.</p>
<h3>नए उच्च स्तर पर सेंसेक्स-निफ्टी</h3>
<p>शनिवार के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ने अपना नया ऐतिहासिक उच्च स्तर बना दिया. कारोबार के दौरान सेंसेक्स एक समय 73,819.21 अंक पर पहुंच गया. अब बाजार 74 हजार अंक के स्तर को पहली बार हासिल करने से चंद कदम दूर है. निफ्टी ने शनिवार को 22,419.55 अंक का नया ऑल टाइम हाई लेवल बनाया.</p>
<h3>3 सप्ताह में इतना चढ़ा बाजार</h3>
<p>पूरे सप्ताह के दौरान सेंसेक्स में 664 अंक की तेजी आई, जबकि निफ्टी 166 अंक के फायदे में रहा. उससे पहले 23 फरवरी को समाप्त हुए सप्ताह में सेंसेक्स 815.48 अंक यानी 1.13 फीसदी मजबूत हुआ था. निफ्टी में भी140.95 अंक यानी 0.64 फीसदी की तेजी आई थी. उससे पहले के सप्ताह में दोनों इंडेक्स में 1-1 फीसदी से ज्यादा की तेजी आई थी. बीते 3 सप्ताह में सेंसेक्स 2500 अंक से ज्यादा मजबूत हो चुका है.</p>
<h3>इन फैक्टर्स से तय होगी चाल</h3>
<p>पिछले सप्ताह घरेलू बाजार को जीडीपी के शानदार आंकड़ों से सपोर्ट मिला. तीसरी तिमाही में भारतीय अर्थव्यवस्था ने 8.4 फीसदी की दर से तरक्की की, जो तमाम अनुमानों से बेहतर रहा. उसके बाद शु्क्रवार और शनिवार दोनों दिन बाजार में जबरदस्त तेजी दर्ज की गई. आने वाले सप्ताह के दौरान भी कई आर्थिक आंकड़े जारी होने वाले हैं. नए सप्ताह में सर्विस पीएमआई के आंकड़े आएंगे. वहीं अगले 5 दिनों में 8 नए आईपीओ लॉन्च हो रहे हैं, जबकि 7 नए शेयरों की लिस्टिंग होने वाली है. बाजार के ऊपर एफपीआई के रुख, वैश्विक बाजार की चाल और कच्चे तेल व डॉलर की घट-बढ़ का भी असर हो सकता है.</p>
<p><strong>डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.</strong></p>
<p><strong>ये भी पढ़ें: <a title="सिर्फ 5 महीने में आए 1 करोड़ नए इन्वेस्टर, एनएसई पर आंकड़ा 9 करोड़ के पार" href="https://www.abplive.com/business/number-of-investors-rises-by-1-crore-in-last-5-months-nse-shows-latest-data-2628196" target="_blank" rel="noopener">सिर्फ 5 महीने में आए 1 करोड़ नए इन्वेस्टर, एनएसई पर आंकड़ा 9 करोड़ के पार</a></strong></p>

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *