Business

Asian Games 2023 Medal Tally India Is On 4th Position With 90 Medals And 21 Golds, China In On Top Of The List

Asian Games: एशियन गेम्स में इस बार भारत शानदार प्रदर्शन कर रहा है. एशियन गेम्स के 13वें दिन की दोपहर तक भारत ने 21 गोल्ड, 33 सिल्वर और 36 ब्राउंज मेडल अपने नाम कर लिए हैं. इस तरह से भारत के पास मैडल्स की कुल संख्या 90 हो चुकी है.

एशियन गेम्स में सबसे ज्यादा मेडल्स जीतने वाला देश चीन है. चीन ने अभी तक में कुल 343 मेडल्स अपने नाम कर लिए हैं, जिनमें 183 गोल्ड, 103 सिल्वर और 57 ब्राउंज मेडल शामिल हैं. वहीं इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर जापान है. जापान ने एशियाई खेलों में अभी तक कुल 159 मेडल्स जीते हैं. इनमें 44 गोल्ड, 55 सिल्वर, और 60 ब्राउंज मेडल शामिल हैं.

मेडल टैली में चौथे नंबर पर भारत

एशियन गेम्स 2023 में सबसे ज्यादा मैडल जीतने वाला तीसरा देश कोरिया है. कोरिया ने अभी तक कुल 165 मेडल अपने नाम किए हैं, जिनमें 36 गोल्ड, 47 सिल्वर, और 82 ब्राउंज मेडल शामिल हैं. वहीं, इस लिस्ट में चौथे नंबर पर भारत का नाम आता है. भारत ने अभी तक कुल 90 मेडल जीते हैं, जिनमें गोल्ड की संख्या 21 है, और इसलिए भारत इस सूची में चौथे नंबर पर मौजूद है.  भारत के बाद इस लिस्ट में पांचवे नंबर पर उजबेकिस्तान है, जिसने अभी तक 19 गोल्ड, 18 सिल्वर और 26 ब्राउंज मेडल्स समेत कुल 63 मेडल्स जीते हैं. 

भारत की बात करें तो इस बार भारत 100 से ज्यादा मेडल्स जीत सकता है. भारत के पास गोल्ड मेडल जीतने के मौके भी बने हुए हैं. एशियाई खेलों में चल रहे क्रिकेट टूर्नामेंट की बात करें तो भारत ने सेमीफाइनल मैच में बांग्लादेश को 9 विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है. वहीं, दूसरे सेमी-फाइनल मैच में  अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हराकर बड़ा उलटफेर कर दिया है. अब भारत और अफगानिस्तान के बीच क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच खेला जाएगा, जिसमें जीत हासिल करने वाली टीम को गोल्ड मेडल से नवाज़ा जाएगा.

यह भी पढ़ें: Asian Games 2023: एचएस प्रणॉय ने रचा इतिहास, बैडमिंटन पुरुष सिंगल्स में भारत को 41 साल बाद दिलाया मेडल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *