MG India Deal: भारत में एमजी मोटर की हिस्सेदारी खरीदने के करीब सज्जन जिंदल, दिवाली से पहले हो सकती है डील फाइनल
<p>जेएसडब्ल्यू ग्रुप के चेयरमैन सज्जन जिंदल और वाहन कंपनी एमजी मोटर के बीच जल्दी ही डील फाइनल हो सकती है. दोनों पक्ष डील की शर्तों पर महीनों से बातचीत कर रहे हैं. कुछ खबरों में दावा किया जा रहा है कि अब बातचीत फाइनल हो चुकी है और जल्दी ही डील को भी फाइनल किया जा सकता है. ऐसी उम्मीद है कि दिवाली तक दोनों पक्ष डील फाइनल कर लें.</p>
<h3>ब्रिटिश गौरव का प्रतिनिधि ब्रांड</h3>
<p>ईटी में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार, जेएसडब्ल्यू ग्रुप के चेयरमैन सज्जन जिंदल और शंघाई मुख्यालय वाली एसएआईसी मोटर कॉर्प ने डील की शर्तें फाइनल कर ली है. एमजी मोटर को मॉरिस गैरेजेज नाम से जाना जाता रहा है, जो ऑटो इंडस्ट्री का आइकॉनिक ब्रिटिश ब्रांड है. फिलहाल एमजी मोटर पर चीन की कंपनी एसएआईसी मोटर कॉर्प का अधिकार है.</p>
<h3>इस तरह से हो सकती है डील</h3>
<p>अगर सज्जन जिंदल के साथ एसएआईसी मोटर कॉर्प की डील फाइनल होती है तो एमजी मोटर के भारतीय बिजनेस में चीन की हिस्सेदारी कम हो जाएगी. सज्जन जिंदल अपनी एक पूर्ण स्वामित्व वाली कंपनी के माध्यम से डील को फाइनल करने वाले हैं. वह अभी एमजी मोटर इंडिया की 32-35 फीसदी हिस्सेदारी खरीदेंगे. डील में जिंदल के पास यह विकल्प रहेगा कि वे 49 फीसदी तक हिस्सेदारी खरीद सकें. आईपीओ के बाद वह अपनी हिस्सेदारी 51 फीसदी तक बढ़ा सकते हैं. तब एमजी मोटर इंडिया में चाइनीज कंपनी एसएआईसी मोटर कॉर्प की हिस्सेदारी कम होकर 40 फीसदी से भी कम हो जाएगी.</p>
<h3>दिवाली से पहले आएगी खबर</h3>
<p>ईटी की रिपोर्ट के अनुसार, दोनों पक्ष इस साल दिवाली तक डील को फाइनल कर सकते हैं. इस साल दिवाली नवंबर के दूसरे सप्ताह में है. मतलब दोनों पक्ष डील को अगले एक-डेढ़ महीने में अंजाम तक पहुंचा देंगे. रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि प्रस्तावित सौदे में एमजी मोटर इंडिया की वैल्यू 1 बिलियन डॉलर तक आंकी जा सकती है.</p>
<h3>4 साल पहले भारत आई कंपनी</h3>
<p>एमजी मोटर भारत में अभी काफी नई है. कंपनी भारतीय बाजार में 2019 में उतरी है. एसएआईसी ने उसके बाद अब तक भारत में एमजी मोटर के बिजनेस पर करीब 5000 करोड़ रुपये का निवेश किया है. एसएआईसी एक और खेप में फिर से 5000 करोड़ रुपये लगाने की तैयारी में थी, लेकिन भारत और चीन के सीमा विवाद ने निवेश को खटाई में डाल दिया. अभी भारतीय यात्री कार बाजार में एमजी मोटर की बाजार हिस्सेदारी 1.26 फीसदी है.</p>
<p><strong>ये भी पढ़ें: <a title="शुरुआती कारोबार में बाजार ने की वापसी, खुलते ही 350 अंक चढ़ा सेंसेक्स, बड़े शेयरों में अच्छी तेजी" href="https://www.abplive.com/business/share-market-opening-on-5-october-domestic-indices-strong-rebound-in-early-trade-2508159" target="_blank" rel="noopener">शुरुआती कारोबार में बाजार ने की वापसी, खुलते ही 350 अंक चढ़ा सेंसेक्स, बड़े शेयरों में अच्छी तेजी</a></strong></p>