Parul Chaudhary Win Gold In 5000m Race Asian Games 2023 Latest Medal Tally Sports News
Parul Chaudhary Gold Medal: एशियन गेम्स में भारत को आज के दिन का पहला गोल्ड मेडल मिल गया है. दरअसल, मिडिल डिस्टेंस धावक पारुल चौधरी ने गोल्ड मेडल जीता है. पारुल चौधरी ने 5000 मीटर रेस में गोल्ड मेडल अपने नाम किया. भारतीय एथलीट ने 5000 मीटर रेस में 15 मिनट 14:75 सेकेंड की टाइमिंग के साथ पहला स्थान हासिल किया. यह भारत के लिए आज के दिन का पहला गोल्ड मेडल है. वहीं, आज खबर लिखे जाने तक भारतीय खिलाड़ी 5 मेडल जीत चुके हैं.
भारत मेडल टैली में पांचवें नंबर पर काबिज…
एशियन गेम्स के 10वें दिन अब तक भारत खिलाड़ी 4 मेडल जीत चुके हैं. जिसमें 1 गोल्ड मेडल के अलावा 3 ब्रॉन्ज मेडल शामिल है. वहीं, अब तक भारतीय खिलाड़ी 64 मेडल जीत चुके हैं. जिसमें 15 गोल्ड मेडल शामिल हैं. इसके अलावा भारतीय खिलाड़ियों ने 24 सिल्वर मेडल और 26 ब्रॉन्ज मेडल जीते हैं. भारत मेडल टैली में चौथे नंबर पर बना हुआ है. जबकि मेजबान चीन पहले नंबर पर काबिज है. इसके अलावा जापान दूसरे नंबर है. चीन और जापान के बाद साउथ कोरिया चौथे नंबर पर है.
Parul Chaudhary won the Gold in the Women’s 5000m Final.
– 14th Gold medal for India in Asian Games…!! 🇮🇳 pic.twitter.com/cLJFA8gfcV
— Johns. (@CricCrazyJohns) October 3, 2023
आज इन इवेंट्स में भारत को मिले मेडल
भारत के लिए कैनो यानी डोंगी नाव रेस में ब्रॉन्ज मेडल आया. वहीं, इसके बाद ब्रॉन्ज विमेंस 50-54KG बॉक्सिंग इवेंट में प्रीति ने ब्रॉन्ज मेडल जीता. विथ्या रामराज ने 55.68 मीटर का समय लेकर तीसरा पदक भारत की झोली में डाला. इस तरह खबर लिखे जाने तक भारतीय खिलाड़ी 64 मेडल जीत चुके हैं. जिसमें 15 गोल्ड मेडल शामिल हैं. इसके अलावा भारतीय खिलाड़ियों ने 24 सिल्वर मेडल और 26 ब्रॉन्ज मेडल जीते हैं. फिलहाल, भारत मेडल टैली में चौथे नंबर बना हुआ है.
ये भी पढ़ें-
Asian Games 2023: विथया रामराज ने एथलेटिक्स में जीता ब्रॉन्ज, भारत के पदकों की संख्या 63 पहुंची