सिद्धार्थ मल्होत्रा की Yodha इस दिन सिनेमाघरों में होगी रिलीज, करण जौहर ने शेयर किया खास अपडेट
सिद्धार्थ मल्होत्रा अपनी एक्टिंग और लुक के लिए हमेशा फैंस के बीच लाइमलाइट बटोरते रहते हैं। सिद्धार्थ मल्होत्रा और दिशा पाटनी की मोस्ट अवेटेड अपकमिंग फिल्म ‘योद्धा’ की रिलीज का फैंस को बेसब्री से इंतजार है। पहले ये फिल्म सितंबर में रिलीज होने वाली थी फिर नवंबर में होने वाली थी, लेकिन फिर फिल्म ‘योद्धा’ की रिलीज डेट को पोस्टपोन कर दिया गया था। अब फिल्म की नई रिलीज डेट सामने आ गई है और इस बार भी रिलीज डेट की जानकारी खुद फेमस डायरेक्टर करण जौहर ने दी है।
करण जौहर ने शेयर किया योद्धा का खास अपडेट
फिल्म ‘योद्धा’ में सिद्धार्थ मल्होत्रा और दिशा पाटनी और राशी खन्ना लीड रोल में नजर आने वाली हैं। फिल्ममेकर करण जौहर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके फिल्म की रिलीज डेट की जानकारी दी है। फिल्म की स्टार कास्ट को एक साथ देखने का फैंस लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं। जब से सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म ‘योद्धा’ का एलान हुआ है लोगों के बीच मूवी का अलग ही बज देखने को मिल रहा है।
ये भी पढ़ें-