World Cup 2023 Suryakumar Yadav Ishan Kishan Not Fit In Middle Orde Said Virendr Sehwag
World Cup 2023 Team India: भारतीय टीम विश्व कप 2023 के लिए पूरी तरह तैयार है. विश्व कप से पहले उसके पास मिडिल ऑर्डर को लेकर बड़ी दिक्कत थी. लेकिन श्रेयस अय्यर के ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतक ने टेंशन काफी हद तक कम कर दी होगी. केएल राहुल भी मिडिल ऑर्डर के लिए तैयार है. भारत ने ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव को भी आजमाया है. लेकिन वीरेंद्र सहवाग का मानना है कि ईशान और सूर्या मिडिल ऑर्डर के लिए फिट नहीं हैं.
इंडिया टुडे की खबर के मुताबिक सहवाग ने कहा, ”नंबर 6 और 7 पर केएल राहुल और हार्दिक पांड्या बैटिंग करेंगे. इसलिए सूर्यकुमार यादव यहां नहीं होंगे. नंबर 5 की बैटिंग पोजीशान है. लेकिन पांड्या आपके छठे बॉलर हैं. इस वजह से राहुल नंबर 5 पर औ पांड्या नंबर 6 पर हो सकते हैं. ईशान किशन लाइन-अप में कहीं सेट हो सकते हैं. लेकिन श्रेयस अय्यर के शतक ने यह संभावना कम कर दी है. अगर नंबर 4 पर कोई खेलेगा तो वह अय्यर होंगे. लिहाजा अय्यर, राहुल और पांड्या नंबर 4,5 और 6 पर होंगे.”
सहवाग ने कहा, ”अब सभी बातें इस पर निर्भर करेंगी कि टीम इंडिया किस कॉम्बिनेशन को चुनती है. मुझे लगता है कि हार्दिक पांड्या 10 ओवर करेंगे, क्यों कि वे एक्स्ट्रा बॉलर होंगे. लिहाजा सूर्या फिट नहीं होंगे. ईशान को चुना जा सकता हैं, क्यों कि वे लेफ्ट हैंडर हैं.”
बता दें कि श्रेयस अय्यर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंदौर वनडे में शानदार शतक जड़ा था. उन्होंने 105 रनों की पारी खेली थी. वहीं राजकोट में 48 रनों की पारी खेली थी. केएल राहुल की बात करें तो उन्होंने मोहाली में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नाबाद 58 रन बनाए थे. वहीं इंदौर में 52 रनों की पारी खेली थी. राहुल और अय्यर पूरी तरह फिट हैं और फॉर्म में भी हैं.
यह भी पढ़ें : World Cup 2023: पाकिस्तानी गेंदबाजों को रोहित शर्मा का खौफ? शादाब ने कहा – ‘उनके खिलाफ बॉलिंग करना मुश्किल’