Business

Jonny Bairstow And Ravichandran Ashwin 100th Test In Dharamshala 3rd Time Both Teams Player 100 Test Match In Same Time

IND vs ENG 5th Test: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. अब तक सीरीज के चार मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें तीन टेस्ट भारत ने जीते और एक मैच में अंग्रेजों को जीत मिली है. अब सीरीज का अंतिम टेस्ट मैच धर्मशाला में सात मार्च से खेला जाएगा. इस मैच में एक अनूठा रिकॉर्ड बनेगा. हैरानी की बात यह है कि 147 सालों के टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सिर्फ तीसरी बार ऐसा होगा. 

धर्मशाला में अपना 100वां टेस्ट खेलेंगे अश्विन और बेयरस्टो 

धर्मशाला टेस्ट मैच भारत के रविचंद्रन अश्विन और इंग्लैंड के जॉनी बेयरस्टो का 100वां टेस्ट होगा. टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सिर्फ तीसरी बार ऐसा होगा जब दोनों टीमों के खिलाड़ी एक ही मैच में अपना अपना 100वां टेस्ट खेलेंगे. इससे पहले 2013 और 2006 में ऐसा हो चुका है. 

2013 में एशेज सीरीज में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच में ऐसा हुआ था. तब इंग्लैंड के एलिस्टेयर कुक और ऑस्ट्रेलिया के माइकल क्लार्क ने एक साथ अपना अपना 100वां टेस्ट मैच खेला था. वहीं 2006 में न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच टेस्ट मैच में ऐसा हुआ था. तब दक्षिण अफ्रीका के शॉन पोलाक और न्यूजीलैंड के स्टीफन फ्लेमिंग ने अपना अपना 100वां टेस्ट एक साथ खेला था. 

ऐसा रहा है दोनों का करियर

अश्विन के टेस्ट करियर की बात करें तो 99 मैचों में इस ऑलराउंडर ने पांच शतक के साथ 3309 रन बनाए हैं. वहीं गेंदबाजी में 507 विकेट झटके हैं. अश्विन ने अपने टेस्ट करियर में 35 बार एक पारी में पांच या उससे ज्यादा विकेट चटकाए हैं. अब जॉनी बेयरस्टो के करियर की बात करें तो उन्होंने 99 टेस्ट मैचों में 36.43 की औसत से 5974 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 12 शतक और 26 अर्धशतक निकले हैं. बेयरस्टो ज्यादातर मैच बतौर विकेटकीपर खेले हैं. 

यह भी पढ़ें-

IPL 2024: पैट कमिंस बने सनराइजर्स हैदराबाद के नए कप्तान, एडन मार्करम की हुई छुट्टी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *