आराध्या बच्चन का न्यू लुक आया सामने
ऐश्वर्या राय बच्चन और उनकी बेटी आराध्या अक्सर चर्चा में रहती हैं। ऐश्वर्या अक्सर अपनी बेटी के साथ स्पॉट की जाती हैं। कोई भी पार्टी हो या फंक्शन ऐश्वर्या के साथ हर एक इवेंट में उनकी बेटी आराध्या उनके साथ नजर आती हैं। हालांकि आराध्या हमेशा से ही एक ही हेयरस्टाइल में नजर आती हैं। जिसकी वजह से लोग आए दिन उन्हें ट्रोल करते नजर आते हैं। क्योंकि बचपन से अब तक आराध्या एक ही तरह के हेयर कट में नजर आती हैं। लेकिन अब लगता है कि फैन्स की विश पूरी ही गई है। आखिर आराध्या का नया लुक जो सामने आ गया है।
आराध्या का दिखा न्यू लुक
जी हां, हाल ही में आराध्या के फैन पेज पर उनकी कुछ तस्वीरें शेयर की गई हैं। इसमें वो अपने न्यू हेयरस्टाइल के साथ नजर आ रही हैं। आराध्या की ये तस्वीरें उनके स्कूल में गणेश चतुर्थी की मौके पर आयोजित किए गए फंक्शन की है, जिसमें आराध्या ने भी पार्टिसिपेट किया था और इस दौरान वह डांस करती नजर आई।इस दौरान आराध्या को व्हाइट कलर के सूट और लाल रंग के दुपट्टे में देखा जा सकता है। हालांकि लोगों का ध्यान ऐश की बेटी के लुक और डांस से ज्यादा उनके न्यू हेयर स्टाइल ने खींचा। इस बार आराध्य को एक नए लुक में देखा गया। हालांकि, उनके लुक में ज्यादा बदलाव नहीं है, उन्होंने पोनीटेल बांधी है और व्हाइट कलर का हेयर बैंड लगाया है। लेकिन उनके बाल का स्टाइल आगे से सेम वैसा ही दिखा जैसा बटपन से दिखता आ रहा है।
फैंस कर रहे आराध्या के नए लुक की तारीफ
लेकिन आराध्या के इस नए लुक को देखकर फैन्स काफी खुश हैं।सभी आराध्या को एक ही हेयरस्टाइल में देखकर ऊब गए थे, ऐसे में आराध्य के इस बदले अंदाज में देखने के बाद उनके फैंस ने राहत की सांस ली है। किसी ने ‘ऑसम’ तो किसी ने ‘ब्यूटीफुल’ कहकर उनकी तारीफ की है।