शाहरुख खान के गाने पर मोहनलाल ने किया ऐसा डांस, किंग खान भी रह गए शॉक, बोले- काश… – India TV Hindi
साउथ सुपरस्टार मोहनलाल ने हाल ही में कोच्चि में एक फिल्म अवॉर्ड्स इवेंट के दौरान शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ के सॉन्ग ‘जिंदा बंदा’ पर जमकर डांस किया, जो कि इस वक्त हर तरफ सुर्खियों में है। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे मोहनलाल अपने कमाल के डांस स्टेप से हर किसी को इंप्रेस कर रहे हैं। यही वजह है कि सोशल मीडिया पर मोहनलाल का ये डांस वीडियो इस वक्त हर तरफ छाया हुआ है। फैंस तो फैंस इस गाने पर मेहनलाल का डांस देखकर खुद शाहरुख खान भी शॉक रह गए हैं। अब हाल ही में उन्होंने ट्वीटर पर एक पोस्ट शेयर कर के मोहनलाल के इस डांस वीडियो पर अपना रिएक्शन भी दिया है।
मोहनलाल के डांस पर फिदा हुए शाहरुख
मोहनलाल के इस डांस वीडियो को फैंस के साथ शेयर करते हुए शाहरुख ने मोहनलाल की सराहना की और उन्हें ‘ओजी जिंदा बंदा’ कहा। उन्होंने लिखा है कि- ‘आपका धन्यवाद सर, इस गाने को मेरे लिए और भी खास बनाने के लिए। काश मैंने इसे आपसे आधा भी अच्छा किया होता। लव यू सर घर पर कब आपका डिनर रखा जाएगा, इंतजार है, आप सच में ओजी बंदा हैं।’ अब शाहरुख का ये पोस्ट तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
मोहनलाल ने भी किया शाहरुख के पोस्ट पर रिएक्ट
वहीं शाहरुख खान के इस ट्वीट का मोहनलाल ने जवाब भी दिया है। उन्होंने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है- ‘प्रिय शाहरुख खान, कोई भी आपके जैसा नहीं कर सकता। आप अपने क्लासिक, अनोखे अंदाज में ओजी जिंदा बंदा हैं और हमेशा रहेंगे। आपके प्यार भरे शब्दों के लिए धन्यवाद। इसके आगे उन्होंने लिखा है, सिर्फ डिनर? क्यों न साथ में ब्रेकफस्ट के दौरान ‘ज़िंदा बंदा’ पर ठुमके लगाए जाएं?’
फिल्म जवान के बारे में
बता दें कि शाहरुख कान की फिल्म जवान पिछले साल 7 सितंबर को रिलीज़ हुई थी। फिल्म में नयनतारा,दीपिका पादुकोण, विजय सेतुपति, लहर खान, गिरिजा ओक, प्रियामणि, सान्या मल्होत्रा, रिद्धि डोगरा और संजीता भट्टाचार्य भी शामिल थीं। फिल्म को दर्शकों ने भरपूर प्यार दिया था। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 1160 करोड़ की कमाई कर के कई सारे रिकार्ड तोड़ दिए थे। यह फिल्म एटली की पहली बॉलीवुड निर्देशित फिल्म थी।