टूटने वाला है विराट कोहली का विश्व कीर्तिमान! पाकिस्तानी बल्लेबाज ने दी चुनौती – India TV Hindi
Pakistan vs New Zealand T20 Series: पूरी दुनिया के चुनिंदा खिलाड़ी जब भारत में इंडियन प्रीमियर लीग खेल रहे हैं, तब पाकिस्तानी टीम टी20 सीरीज खेलने की तैयारी में है। न्यूजीलैंड की टीम इस वक्त पाकिस्तान के दौरे पर है और वहां पर 5 टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी। सीरीज का पहला मुकाबला 18 अप्रैल को रावलपिंडी में होना है। इस बीच पाकिस्तान के विकेट कीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली का एक विश्व कप कीर्तिमान तोड़ने के काफी करीब पहुंच गए हैं। यानी कोहली की बादशाहत को चुनौती मिल गई है। हालांकि रिकॉर्ड टूटेगा या नहीं, ये तो बाद में पता चलेगा।
टी20 इंटरनेशनल में विराट कोहली के 4000 से ज्यादा रन
दरअसल विराट कोहली ने अब तक अपने टी20 इंटरनेशनी करियर में चार हजार से ज्यादा रन बनाए हैं। वे दुनिया के अकेले ऐसे बल्लेबाज हैं, जो इस आंकड़े को पार कर पाए हैं। इससे पहले जब उन्होंने अपने तीन हजार रन टी20 इंटरनेशनल में पूरे किए थे, तब वे यहां तक पहुंचने वाले सबसे तेज बल्लेबाज थे। यानी सबसे कम पारियों में उन्होंने 3000 रन बनाए थे। लेकिन अब पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान इस कीर्तिमान के करीब आ गए हैं।
मोहम्मद रिजवान तीन हजार रन से महज 19 रन पीछे
मोहम्मद रिजवान ने टी20 इंटरनेशनल में अब तक 90 मैचों की 78 पारियों में 2981 रन बना चुके हैं। यानी उन्हें अपने तीन हजार रन पूरे करने के लिए केवल 19 रनों की जरूरत है। विराट कोहली ने जब इस फॉर्मेट में 3000 रन पूरे किए थे, तब तक वे 81 पारियां खेल चुके थे। ऐसा ही कुछ बाबर आजम के भी साथ हुआ था। उन्होंने भी 81 पारियां खेलकर टी20 इंटरनेशनल में तीन हजार रन बनाने का काम किया था। अब अगर एक से दो पारियों के बीच ही मोहम्मद रिजवान तीन हजार रन बना लेते हैं तो वे बाबर आजम और विराट कोहली को पछाड़कर इस मुकाम पर पहुंचने वाले पहले बल्लेबाज बन जाएंगे।
पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड T20I सीरीज 2024 शेड्यूल
पहला टी20 मैच: 18 अप्रैल 2024 – रावलपिंडी – शाम 7:30 बजे
दूसरा टी20 मैच: 20 अप्रैल 2024 – रावलपिंडी – शाम 7:30 बजे
तीसरा टी20 मैच: 21 अप्रैल 2024 – रावलपिंडी – शाम 7:30 बजे
चौथा टी20 मैच: 25 अप्रैल 2024 – लाहौर – शाम 7:30 बजे
5वां टी20 मैच: 27 अप्रैल 2024 – लाहौर – शाम 7:30 बजे
टी20 सीरीज के लिए पाकिस्तानी टीम: बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सईम अयूब, उस्मान खान, इफ्तिखार अहमद, आजम खान (विकेटकीपर), इमाद वसीम, शादाब खान, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, मोहम्मद आमिर, अब्बास अफरीदी, अबरार अहमद, फखर जमान, इरफान खान नियाजी, उसामा मीर, जमान खान
रिजर्व: हसीबुल्लाह, मोहम्मद अली, आगा सलमान, साहिबजादा फरहान, मोहम्मद वसीम जूनियर।
टी20 सीरीज के लिए न्यूजीलैंड टीम: माइकल ब्रेसवेल (कप्तान), फिन एलन, मार्क चैपमैन, जोश क्लार्कसन, जैकब डफी, डीन फॉक्सक्रॉफ्ट, बेन लिस्टर, कोल मैककोन्ची, एडम मिल्ने, जिमी नीशम, विल ओ’रूर्के, टिम रॉबिन्सन, बेन सियर्स, टिम सीफर्ट (विकेटकीपर), ईश सोढ़ी।
यह भी पढ़ें
शिवम दुबे T20 वर्ल्ड कप में सेलेक्शन के करीब, लेकिन यहां फंस रहा पेंच
आईपीएल प्लेऑफ में जाने के लिए इतने मैच जीतने जरूरी, इन टीमों की बढ़ी मुसीबत