Business

10 करोड़ से ज्यादा रुपये लेने वाले 3 खिलाड़ी बुरी तरह फ्लॉप, IPL 2024 में खराब प्रदर्शन से बने ‘जीरो’ – India TV Hindi


Image Source : INDIA TV
Daryl Mitchell And harshal patel

IPL 2024 बहुत ही शानदार अंदाज में खेला जा रहा है। फैंस को रोज ही रोमांचक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं। आईपीएल 2024 में कई स्टार खिलाड़ी अपने प्रदर्शन से सभी का दिल जीत रहे हैं। वहीं करोड़ों रुपये लेने वाले प्लेयर्स फ्लॉप साबित हुए हैं। 3 खिलाड़ी ऐसे हैं, जिनकी आईपीएल 2024 में सैलरी 10 करोड़ रुपये से ज्यादा है। लेकिन ये प्लेयर्स अच्छे प्रदर्शन में विफल रहे हैं। आइए जानते हैं, इन खिलाड़ियों के बारे में। 

1. मिचेल स्टार्क

मिचेल स्टार्क आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे प्लेयर हैं। उन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने 24.70 करोड़ रुपये में खरीदा था। लेकिन वह मौजूदा आईपीएल में अपने नाम के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर पाए। आईपीएल 2024 के शुरुआती दो मैचों में वह कोई विकेट हासिल नहीं कर पाए और उन्होंने जमकर रन लुटाए। पहले दो मैचों में उन्होंने 47 रन और 53 रन दिए। इसके बाद दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ तीसरे मैच में वह दो विकेट ले सके। इस तरह से आईपीएल 2024 में तीन मैच खेलकर उनके नाम सिर्फ 3 विकेट हैं। उनका प्रदर्शन बहुत ही फीका रहा है। 

2. हर्षल पटेल

IPL 2024 ऑक्शन में हर्षल पटेल को पंजाब किंग्स की टीम ने 11.75 करोड़ रुपये में खरीदा था। इससे पहले वह आरसीबी की टीम का हिस्सा थे। आईपीएल 2024 में हर्षल पटेल बहुत ही महंगे साबित हुए हैं और उन्होंने थोक के भाव से रन लुटाए हैं। विरोधी बल्लेबाजों ने उनके खिलाफ खूब रन बनाए हैं। मौजूदा सीजन में उन्होंने चार मैच खेले हैं और वह चार ही विकेट लिए हैं। 

IPL 2024 में हर्षल पटेल का प्रदर्शन

दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 4 ओवर में 47 रन दिए और 2 विकेट झटके। 

आरसीबी के खिलाफ चार ओवर में 45 रन दिए और एक विकेट लिया। 

लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ चार ओवर में 45 रन दिए। मैच में कोई विकेट नहीं ले सके। 

गुजरात टाइटंस के खिलाफ चार ओवर में 44 रन दिए और एक विकेट लिया। 

3. डेरिल मिचेल

न्यूजीलैंड के डेरिल मिचेल को चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने 14 करोड़ रुपये में खरीदा था। लेकिन वह आईपीएल 2024 में अपने प्रदर्शन से प्रभाव छोड़ने में सफल नहीं रहे हैं। उन्होंने आरसीबी के खिलाफ 22 रन, गुजरात टाइटंस के खिलाफ 24 रन, दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 34 रन और सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 13 रन बनाए। आईपीएल 2024 में उन्होंने चार मैच खेलते हुए कुल 93 रन बनाए हैं। 

यह भी पढ़ें

इस खिलाड़ी ने जीता ICC का बड़ा अवॉर्ड, एक ही टेस्ट में दो शतक लगाकर नाम कर ली बाजी

PBKS vs SRH Pitch Report: बल्लेबाज या ​गेंदबाज, किसका होगा बोलबाला?

Latest Cricket News



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *