Business

पहली बार बेटे को लेकर मदीना पहुंचीं गौहर खान फूट-फूटकर लगीं रोने, देखें वीडियो – India TV Hindi


Image Source : INSTAGRAM
गौहर खान और जैद दरबार।

रमजान का पाक महीना चल रहा है। बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री के सितारे भी इस महीने को जोर-सोर से सेलिब्रेट करते हैं। ‘बिग बॉस’ विजेता रह चुकीं गौहर खान भी इस महीने को बड़ी शिद्दत से मनाती हैं। वो रोजे भी रखती हैं और उनके पति के साथ ही पूरा परिवार भी अपनी हिस्सेदारी रमजान में देता है। इस साल एक्ट्रेस का रमजान काफी खास है और इसकी खास वजह भी है। गौहर अपने परिवार के साथ मदीना गई हैं। ऐसा पहली बार नहीं है, वो पहले भी जाती रही हैं, लेकिन इस बार फिर भी खास है क्योंकि उनके बेटे उनके साथ पहली बार इस सफर पर हैं। 

बेटे के साथ पहली बार मदीना पहुंची गौहर

एक्ट्रेस गौहर खान अपनी इस धार्मिक यात्रा की अपडेट साझा कर रही हैं। वो पल-पल की अपडेट फैंस को बता रही हैं। इसी दौरान उन्होंने एक इमोशनल कर देने वाला वीडियो साझा किया है। इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए गए इस वीडियो में गौहर के साथ उनके पति जैद और बेटे जेहान नजर आ रहे हैं। मदीना में मस्जिद अल नबावी को देख गौहर के बेटे उसकी ओर दोनों हाथ बढ़ाए दिख रहे हैं। वहीं गौहर इस वीडियो में सिसक-सिसककर रोती दिख रही हैं। उन्हें रोता देख जैद उन्हे पानी देते हैं। सभी जमीन पर एक साथ बैठकर रोजा खोलते नजर आ रहे हैं। 

एक्ट्रेस ने जाहिर की बेटे को इस तरह देखने की फीलिंग

एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर वीडियो पोस्ट करते हुए एक इमोशनल कैप्शन लिखा, जिसमें उन्होंने अपने जज्बात जाहिर करते हुए लिखा, ‘जब आप पहुंचते हैं तो जो भावनाएं आप महसूस करते हैं, वो केवल आपके दिल में मौजूद ईमान से आती हैं, फिर चाहे आप कितनी भी बार क्यों न जाएं। आप अपने बच्चे, एक शिशु के मस्जिद अल नबावी की ओर खिंचने को देखते हैं, जब वो अपने हाथ फड़फड़ाते हुए उस ओर बढ़ता है, इसे देखने की भावना को आप कैसे समझा सकते हैं। उसने ठीक ऐसा ही किया जब पहली बार देखा तो, सुभान अल्लाह।’

यहां देखें वीडियो 

गौहर खान का सपना हुआ पूरा

बता दें, गौहर खान का सालों का सपना पूरा हो गया है। उनकी ख्वाहिश थी कि वो अपने बेबी और पति जैद के साथ रमजान के पाक महीने में मक्का और मदीना जाएं। अब उनका ये सपना जाहिर तौर पर पूरा हो गया है। बेटे के साथ उन्होंने अपना पहला उमराह कर लिया है और यही वजह है कि वो इमोशनल हो रही हैं। अपने सफर की हर झलकियों को साझा करते हुए गौहर अपनी फीलिंग्स भी जाहिर कर रही हैं। बता दें गौहर खान आखिरी बार ‘झलक दिखला जा’ में बतौर होस्ट नजर आई थीं। इस शो में उनके को होस्ट रित्विक धनजानी थे। उनके देवर आवेज दरबार भी शो में बतौर वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट बने थे।

ये भी पढ़ें: एल्विश यादव स्नेक वेनम केस में नोएडा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, हुई दो और गिरफ्तारी

सिद्धू मूसेवाला के घर आईं खुशियों पर लगा ग्रहण! नवजात को लेकर हो रहे उत्पीड़न से परेशान पिता ने जोड़े हाथ



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *