Business

Calls himself a fan of Hardik Pandya, hits 6 sixes in one over, says all this is like a dream. Sports LIVE | खुद को कहते हैं Hardik Pandya के फैन, एक ओवर में जड़े 6 छक्के, बोले सपने जैसा है ये सब

6 छक्के लगाने का सिलसिला अब भारतीय क्रिकेटर्स के लिए काफी आम सा होता जा रहा है, पिछले ही महीने यानि फरवरी में बल्लेबाज वम्शी कृष्णा ने सीके नायडू ट्रॉफी में ये कारनामा कर के दिखाया था. अब ये काम केरल के अभिजीत प्रवीण नाम के बल्लेबाज़ ने एक ओवर में लगातार छह छक्के जड़े हैं. अभिजीत ने ट्राइडेंट क्रिकेट एकेडमी के जो फ्रांसिस की लगातार 6 गेंदों को बाउंड्री के पार पंहुचा दिया. केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम में इस वक़्त नावियो यूथ ट्रॉफी अंडर-22 टूर्नामेंट खेला जा रहा है और अभिजीत ने मास्टर्स क्लब के लिए ये कारनामा किया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *