ये साउथ एक्ट्रेस 38 साल की उम्र में बनेंगी दुल्हन, शेयर कीं सगाई की तस्वीरें – India TV Hindi
इन दिनों वेडिंग का सीजन चल रहा है। हाल ही में बाॅलीवुड के कपल रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी शादी के बंधन में बंधे हैं, तो वहीं अब एक और साउथ की एक्ट्रेस शादी के लिए तैयार हैं। हम जिस एक्ट्रेस की बात कर रहे हैं वो हैं साउथ फिल्म एक्ट्रेस वरलक्ष्मी सरथकुमार जिन्होंने हाल ही में सगाई कर ली है। जी हां, हनुमान फिल्म में नजर आईं एक्ट्रेस वरलक्ष्मी सरथकुमार ने 1 मार्च को अपने फैमिली और दोस्तों की मौजूदगी में आर्ट गैलरिस्ट निकोलाई सचदेव के साथ सगाई कर ली है। एक्ट्रेस ने अपनी सगाई की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर शेयर कर दी है।
वरलक्ष्मी ने शेयर की सगाई की तस्वीरें
वरलक्ष्मी ने अपनी सगाई की 5 तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें कपल की रोमांटिक पोज देने के अलावा फैमिली के साथ भी पोज देते हुए नजर आ रहे हैं।इस दौरान एक्ट्रेस ने ऑफ व्हाइट और गोल्डन बॉडर की सिल्क साड़ी पहनी थी, जिसे उन्होंने पिंक कलर के ब्लाउज के साथ पेयर किया था। अपने लुक को और भी खूबसूरत बनाने के लिए वरलक्ष्मी ने इस पर डायमंड नेकलेस पहना हुआ है। बालों का जूड़ा बनाया हुआ है, जिस पर गजरा लगाया हुआ है। इस लुक में वरलक्ष्मी काफी खूबसूरत लग रही हैं। वहीं उनके मंगेतर निकोलाई सचदेव इस दौरान व्हाइट शर्ट और धोती पहने काफी हैंडसम नजर आ रहे हैं। बता दें, ये कपल पिछले 14 साल से एक-दूसरे को जानते हैं। वहीं खबर है कि इस साल के आखिर में दोनों की शादी के बंधन में बंध जाएंगे। वहीं अपनी सगाई की तस्वीरें शेयर करते हुए वरलक्ष्मी ने कैप्शन में लिखा है, ‘सगाई हो गई। प्यार, खिलखिलाहट और ढेर सारी खुशियों के साथ।’
वरलक्ष्मी के बारे में
बता दें कि वरलक्ष्मी, एक्ट्रेस और डायरेक्टर राधिका सरथकुमार की सौतेली बेटी हैं। वहीं वरलक्ष्मी सरथकुमार के वर्क फ्रंट की बात करे तो उन्होंने साल 2012 में आई फिल्म Podaa Podi से एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। वहीं हाल ही में वह फिल्म ‘हनुमान’ में नजर आईं, जिसने बॉक्स ऑफिस पर बंपर कमाई की थी। इसके अलावा जल्द फिल्म ‘रायन’ में नजर आएंगी। इस मूवी में धनुष लीड रोल में हैं।
ये भी पढ़ें:
अनंत-राधिका ने प्री वेडिंग में किया धमाकेदार डांस, कपल का डांस देख भूल जाएंगे स्टार्स के परफॉर्मेंस