Yuzvendra Chahal Wife Dhanashree Photo With Pratik Utekar Goes Viral
Dhanashree Verma Pratik Utekar: भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी युजवेंद्र चहल इंटरनेशनल मैचों से दूर चल रहे हैं. उन्होंने भारत के लिए आखिरी मैच पिछले साल खेला था. वे इसके बाद से घरेलू मैचों में खेल रहे हैं. हाल ही में चहल की वाइफ धनश्री वर्मा की एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुई है. इसमें वे किसी और शख्स के साथ नजर आ रही हैं. यह फोटो देख फैंस ने सोशल मीडिया पर कई तरह के रिएक्शन दिए हैं. धनश्री ने भी इस फोटो को सोशल मीडिया पर शेयर किया था.
दरअसल धनश्री ने हाल ही में एक टीवी शॉ में हिस्सा लिया था. इसके बाद वे एक पार्टी में भी शामिल हुई थीं. यहां कोरियोग्राफर प्रतीक उतेकर के साथ एक फोटो क्लिक करवाई. प्रतीक ने इस फोटो को सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया. इसमें वे धनश्री के पीछे नजर आ रहे हैं. यह फोटो देख फैंस ने सोशल मीडिया पर कई तरह के रिएक्शन दिए हैं. कुछ फैंस ने युजवेंद्र चहल के लिए दुख भी जाहिर किया है. लेकिन दावा किया जा रहा है कि चहल भी इस पार्टी में शामिल हुए थे.
अगर प्रतीक के इंस्टाग्राम अकाउंट को देखें तो वे मलाइका अरोड़ा के साथ भी फोटो शेयर कर चुके हैं. इसके साथ-साथ उन्होंने मलाइक के साथ डांस भी किया था. लेकिन चहल के फैंस को उनकी धनश्री के साथ की फोटो रास नहीं आयी.
बता दें कि युजवेंद्र चहल ने हाल ही में अपनी वाइफ को सपोर्ट करने के लिए सोशल मीडिया पर पोस्ट भी शेयर की थी. धनश्री ने टीवी शो झलक दिखलाजा में हिस्सा लिया था.
Only time you can be fine with your partner posing with her friend in public like this is if the friend was gay and everybody knew it too
My best wishes to Chahal lol pic.twitter.com/RHzRDkFmE3
— ∱allibilist (e/ॐ) (@TFallibilist) March 3, 2024
She knows how to turn heads with her stylish avatars🔥🫡#Chahal 💔#Dhanashree pic.twitter.com/hJ7j3X7kix
— 🇷ȺℑȺ🚩 (@itz____r_a_j_a_) March 3, 2024
Log apni life se jyada dusro ki chinta karte hai bhai jis pic ke liye aap ro rahe ho usi party me Yuji bhi tha use dikkat nahi hai tumhe kya prblm.ho rahi hai bhai#Dhanashree #YuzvendraChahal pic.twitter.com/hXB72gVK7P
— Harish (@Negativityshuru) March 3, 2024
यह भी पढ़ें : Photos: रोहित-रितिका का खूबसूरत अंदाज देख सब पड़ जाएंगे फीके, अनंत-राधिका की प्री-वेडिंग में क्रिकेटर्स का जलवा