Got the player of the match award in the second test itself, Jurel said that the credit should also go to him.. Sports Live | दूसरे ही टेस्ट में मिला प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड, Jurel बोले क्रेडिट उनको भी जाता जो..
ध्रुव जुरेल। यूपी का ये करीब 23 साल का खिलाड़ी पिछले कुछ दिनों में भारतीय क्रिकेट का बड़ा सितारा बन गया है। हालांकि अभी तक वे 2 ही मैच खेल पाए हैं, लेकिन अपने बल्लेबाजी कौशल और टेंपरामेंट से सभी को प्रभावित किया है। ये ध्रुव जुरेल ही थे, जिन्होंने एक फंसे हुए मैच से न केवल भारतीय टीम को बाहर निकाला