Hanuma Vihari को नेता के बेटे को गुस्सा दिखाना पड़ा महंगा, छीनी कप्तानी लेकिन team…..| Sports LIVE
<p>टीम इंडिया के क्रिकेटर हनुमा विहारी को आंध्र प्रदेश टीम की रणजी में कप्तानी गंवानी पड़ी ये बात थी रणजी में आंध्र प्रदेश के दूसरे मैच से पहले, जहा आंध्र की टीम के कप्तान को बदल दिया गया और दूसरे मैच से ठीक पहले विहारी कप्तानी से हट गए थे। अब रणजी ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल में आंध्र की टीम हारकर बाहर हो गई है और अब हनुमा विहारी ने चौंकाने वाला खुलासा किया है।</p>