Sachin Tendulkar Gave A Special Gift To Para Cricket Team Captain Amir Hussain Latest Sports News | Watch: सचिन ने पैरा क्रिकेट टीम के कप्तान आमिर को दिया स्पेशल गिफ्ट, कहा
Sachin Tendulkar With Amir Hussain: पूर्व भारतीय दिग्गज सचिन तेंदुलकर इन दिनों कश्मीर यात्रा पर हैं. बहरहाल, सोशल मीडिया पर मास्टर ब्लास्टर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में सचिन तेंदुलकर जम्मू-कश्मीर की पैरा क्रिकेट टीम के कप्तान आमिर हुसैन लोन से मिलते नजर आ रहे हैं. दरअसल, आमिर हुसैन लोन मास्टर ब्लास्टर को अपना आदर्श मानते हैं, अब उन्होंने अपने हीरो मुलाकात की. सचिन तेंदुलकर आमिर हुसैन लोन से मुलाकात करने उनके घर पहुंचे थे.
सोशल मीडिया पर सचिन तेंदुलकर का पोस्ट हुआ वायरल
सोशल मीडिया पर सचिन तेंदुलकर और जम्मू-कश्मीर की पैरा क्रिकेट टीम के कप्तान आमिर हुसैन लोन का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. सचिन तेंदुलकर ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में मास्टर ब्लास्टर आमिर हुसैन लोन को बैट देते नजर आ रहे हैं. साथ ही दोनों क्रिकेटर बेहद गर्मजोशी से मुलाकात करते दिखे.
To Amir, the real hero. Keep inspiring!
It was a pleasure meeting you. pic.twitter.com/oouk55lDkw
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) February 24, 2024
सचिन तेंदुलकर ने आमिर हुसैन लोन की तारीफ में क्या कहा?
इस वीडियो में सचिन तेंदुलकर पैरा क्रिकेटर आमिर हुसैन लोन की तारीफ कर रहे हैं. सचिन तेंदुलकर वीडियो में कह रहे हैं कि आमिर हुसैन लोन इस पीढ़ी के बच्चों के लिए एक महान प्रेरणा हैं. इच्छाशक्ति, दृढ़ संकल्प और खेल के लिए जुनून काबिलेतारीफ है. आमिर जिस मुकाम तक पहुंचे हैं वह अपनी मेहनत की बदौलत हैं. मास्टर ब्लास्टर ने आमिर को बल्ला तोहफे में दिया जिस पर लिखा था- आमिर असली हीरो. सोशल मीडिया पर सचिन तेंदुलकर और जम्मू-कश्मीर की पैरा क्रिकेट टीम के कप्तान आमिर हुसैन लोन का वीडियो खूब वायरल हो रहा है. इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें-