Business

Ind Vs Eng 4th Test Yashasvi Jaiswal Became 5th Indian Complete 600 Runs In One Test Series

Yashasvi Jaiswal 600 Runs Against England: भारतीय टीम के युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल ने इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट की पहली पारी में इतिहास रच दिया. रांची में खेले जा रहे चौथे टेस्ट की पहली पारी में जायसवाल ने 73 रन बनाए. इसके साथ ही वह एक टेस्ट सीरीज में 600 या उससे ज्यादा रन बनाने वाले पांचवें भारतीय बल्लेबाज बन गए. 

सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल शनिवार को इंग्लैंड के खिलाफ चौथे मैच के दूसरे दिन एक टेस्ट सीरीज में 600 या इससे ज्यादा रन बनाने वाले पांचवें भारतीय बन गये. पिछले साल वेस्टइंडीज दौरे पर डेब्यू करने वाले बाएं हाथ के बल्लेबाज जायसवाल ने मौजूदा पांच मैच की टेस्ट सीरीज में अपनी सातवीं पारी के दौरान यह उपलब्धि हासिल की. जब वह 55 रनों पर पहुंचे तब उनके नाम यह रिकॉर्ड दर्ज हुआ. 

22 साल के यशस्वी जायसवाल से पहले एक टेस्ट सीरीज में 600 से ज्यादा रन बनाने का कारनामा चार भारतीय बल्लेबाजों ने किया है. इसमें भारत के महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर, विराट कोहली, राहुल द्रविड़ और दिलीप सरदेसाई शामिल हैं.

पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर, विराट कोहली और राहुल द्रविड़ ने अपने करियर में एक टेस्ट सीरीज में दो बार 600 से ज्यादा रन बनाए हैं. वहीं सरदेसाई ने यह उपलब्धि 1970-71 में वेस्टइंडीज में हुई सीरीज में हासिल की थी. 

गावस्कर ने 1970-71 की इस सीरीज में ही चार शतक और तीन अर्धशतकों से 774 रन जुटाकर एक टेस्ट सीरीज में किसी भारतीय बल्लेबाज का सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड बनाया था. गावस्कर ही एकमात्र भारतीय हैं जो एक टेस्ट सीरीज में दो मौकों पर 700 से ज्यादा रन बना चुके हैं. लिटिल मास्टर ने 1978-79 में वेस्टइंडीज के भारत दौरे पर चार शतक और एक अर्धशतक से छह टेस्ट में 732 रन बनाये थे. 

एक टेस्ट सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने का विश्व रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के महान बल्लेबाज डॉन ब्रैडमैन के नाम है, जिन्होंने 1930 में इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट में चार शतकों से 974 रन बनाये थे. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *