Pakistan Cricket Team ICC ODI World Cup 2023 Schedule Date Venue And Squad
Pakistan Cricket Team World Cup Schedule 2023: वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए पाकिस्तान क्रिकेट टीम 27 सितंबर को भारत के हैदराबाद पहुंची थी. पाकिस्तान को विश्व कप का पहला मुकाबला नीदरलैंड्स के खिलाफ हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में 6 अक्टूबर, शुक्रवार को खेलना है. इससे पहले टीम को दोनों वॉर्म-अप मुकाबले भी हैदराबाद में ही खेलने थे. वहीं आइए जानते हैं कि विश्व कप में पाकिस्तान का शेड्यूल कैसा और टीम कहां-कहां मुकाबले खेलेगी.
पाकिस्तान टीम ने 2016 के बाद भारत का दौरा किया है. 2016 का टी20 वर्ल्ड कप भारत की मेज़बानी में खेला गया था. वहीं इस बार के विश्व कप की मेज़ाबानी भी भारत के पास है. विश्व कप में पाकिस्तान हैदराबाद में शुरुआती दो मुकाबले खेलकर अहमदाबाद का रुख करेगी, जहां उन्हें 14 अक्टूबर को भारत के खिलाफ मुकाबला खेलना है. विश्व कप में भारत-पाक मैच को लेकर फैंस काफी ज़्यादा उत्साहित हैं. इससे पहले दोनों टीमों की भिड़ंत एशिया कप में हुई थी, जिसमें भारत ने जीत दर्ज की थी.
इन वेन्यू में होंगे पाकिस्तान के सभी लीग मैच
- राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम- हैदराबाद
- नरेंद्र मोदी स्टेडियम- अहमदाबाद
- एम चिन्नास्वामी स्टेडियम- बेंगलुरु
- एमएस चिदंबरम स्टेडियम- चेन्नई
- ईडन गार्डंस- कोलकाता.
विश्व कप के लिए ऐसा है पाकिस्तान का शेड्यूल
- 06 अक्टूबर, शुक्रवार: पाकिस्तान बनाम नीदरलैंड्स- हैदराबाद
- 10 अक्टूबर, मंगलवार: पाकिस्तान बनाम श्रीलंका- हैदराबाद
- 14 अक्टूबर, शुक्रवार: भारत बनाम पाकिस्तान- अहमदाबाद
- 20 अक्टूबर, शुक्रवार: पाकिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया- बेंगलुरु
- 23 अक्टूबर, सोमवार: पाकिस्तान बनाम अफगानिस्तान- चेन्नई
- 27 अक्टूबर, शुक्रवार: पाकिस्तान बनाम साउथ अफ्रीका- चेन्नई
- 31 अक्टूबर, मंगलवार: पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश- कोलकाता
- 04 नवंबर, शनिवार: पाकिस्तान बनाम न्यूज़ीलैंड- बेंगलुरु
- 11 नवंबर, शनिवार: पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड- कोलकाता.
वनडे वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान का स्क्वाड
बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, फखर जमान, इमाम उल हक, अब्दुल्ला शफीक, मोहम्मद रिजवान, सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, सलमान अली आगा, मोहम्मद नवाज, उसामा मीर, हारिस रऊफ, हसन अली, शाहीन अफरीदी, मोहम्मद वसीम.
ये भी पढे़ं…
Asian Games 2023, IND vs NEP: सेमीफाइनल में पहुंची भारतीय टीम, नेपाल को 23 रन से दी शिकस्त