Arjun Singh And Sunil Singh Salam Won Bronze Medals Canoe Double 1000 Meter 2023 Asian Games India Total Medals Are 61
Asian Games 2023 Hangzhou: 2023 एशियन गेम्स का आज 10वां दिन है. अब तक भारत को झोली में कुल 61 मेडल आ चुके हैं. 10वें दिन का पहला मेडल नौकायन में आया. के अर्जुन सिंह और सुनील सिंह को जोड़ी ने नौकायन में देश को ब्रॉन्ज मेडल दिलाया.
भारत के अर्जुन सिंह और सुनील सिंह ने 2023 एशियाई खेलों में मंगलवार को पुरूषों की केनोए (नौकायन) 1000 मीटर युगल स्पर्धा में ब्रॉन्ज मेडल जीता. भारतीय जोड़ी ने 3 : 53 . 329 सेकंड का समय निकालकर तीसरा स्थान हासिल किया. एशियन गेम्स के इतिहास में नौकायन में 29 साल बाद भारत ने पदक जीता है.
एशियाई खेलों के इतिहास में केनोए में भारत का यह दूसरा ही पदक है. भारत के सिजि सदानंदन और जॉनी रोमेल ने इससे पहले 1994 में हिरोशिमा खेलों में इसी स्पर्धा में कांस्य पदक जीता था.
उजबेकिस्तान के शोखमुरोद खोलमुरादोव और नूरिस्लोम तुखतासिन ने इस इवेंट में स्वर्ण पदक (गोल्ड मेडल) जीता, जबकि कजाखस्तान के तिमोफे येमेलयानोव और सर्जेइ येमेलियानोव को रजत पदक (सिल्वर मेडल) मिला.
Many congratulations to our Arjun Singh and Sunil Singh Salam on winning the #BronzeMedal in the Men’s canoe double 1000m sprint event.
Let’s #Cheer4india 🇮🇳 #WeAreTeamIndia | #IndiaAtAG22 pic.twitter.com/C25O3aBZH5
— Team India (@WeAreTeamIndia) October 3, 2023
भारत के मेडल की संख्या हुई 61
2023 एशियन गेम्स में अब तक भारत के नाम कुल 61 मेडल हो गए हैं. इसमें 13 गोल्ड के अलावा 24 सिल्वर मेडल और 24 ब्रॉन्ज मेडल शामिल हैं. पदल तालिका में भारत फिलहाल चौथे स्थान पर बना हुआ है. वहीं चीन शीर्ष पर काबिज़ है.
Canoeing, #AsianGames2022: IT IS A HISTORIC CANOEING MEDAL FOR ARJUN SINGH & SUNIL SINGH AS THE DUO WIN A🥉MEDAL IN MEN’S CANOE DOUBLE 1000M RACE WITH A TIMING OF 3:53.329 MINS
IT IS JUST THE 2ND TIME THAT INDIA HAS WON A CANOEING MEDAL AT THE ASIAN GAMES
EXCEPTIONAL FEAT👏🇮🇳🥉 pic.twitter.com/AbiKWaue3P
— Vishank Razdan (@VishankRazdan) October 3, 2023
यह भी पढ़ें-
Asian Games 2023, IND vs NEP: सेमीफाइनल में पहुंची भारतीय टीम, नेपाल को 23 रन से दी शिकस्त