JSW Infrastructure Share List At 143 Rupees Per Share On BSE And NSE Given 20 Percent Premium From IPO Rate
JSW Infrastructure Share Listing: जेएसडब्ल्यू इंफास्ट्रक्चर के आईपीओ की लिस्टिंग अच्छे प्रीमियम के साथ हुई है और इसने शेयर बाजार में उत्साहजनक लिस्टिंग से निवेशकों को खुश किया है. जेएसडब्ल्यू इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयर आज बीएसई और एनएसई पर 143 रुपये प्रति शेयर पर लिस्ट हुए हैं. इस तरह इस शेयर ने 20.17 फीसदी का लिस्टिंग गेन अपने निवेशकों को दिया है.
हर एक शेयर पर निवेशकों को 24 रुपये का मुनाफा
जेएसडब्ल्यू इंफास्ट्रक्चर के आईपीओ के लिए इश्यू प्राइस 119 रुपये था और आज लिस्टिंग 143 रुपये प्रति शेयर पर हुई है. इस तरह आईपीओ में पैसा लगाने वाले निवेशकों को हर एक शेयर पर 24 रुपये का मुनाफा मिला है. आज के गिरते बाजार में भी जेएसडब्ल्यू इंफ्रा की 20 फीसदी से ज्यादा के प्रीमियम पर लिस्टिंग उत्साहजनक कही जा सकती है.
JSW Infrastructure के आईपीओ के बारे में जानें
जेएसडब्ल्यू इंफास्ट्रक्चर का आईपीओ 25 से 27 सितंबर 2023 तक खुला था और 2 रुपये के फेस वैल्यू पर कंपनी ने 113 से 119 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड फिक्स किया था. जेएसडब्ल्यू इंफास्ट्रक्चर के आईपीओ को संस्थागत निवेशकों का जबरदस्त रेस्पॉन्स मिला था जिसके दम पर जेएसडब्ल्यू इंफास्ट्रक्चर का आईपीओ कुल 37.37 गुना सब्सक्राइब होकर बंद हुआ था.
ये भी पढ़ें